Advertisement

मॉडल ने ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लगाया लव जिहाद का आरोप, दूरी बनाने पर करता था मारपीट और ब्लैकमेलिंग

Jharkhand News: बिहार की रहने वाली एक मॉडल ने ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे पहली मुलाकात यश नाम बातकर की. जब उसने उसका असली नाम तनवीर खान पता चला, तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी. इसके बाद से उसे ब्लैकमेल करने और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया.

मॉडल ने युवक पर लगाया लव जिहाद का आरोप. मॉडल ने युवक पर लगाया लव जिहाद का आरोप.
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

बिहार से मॉडलिंग की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए एक लड़की रांची आई. यहां वह ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गई. पीड़ित लड़की का आरोप है कि इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर खान ने उससे दोस्ती बढ़ाई. फिर उस पर शादी करने और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा.

जब मानवी ने शादी से इनकार कर दिया, तो तनवीर ने धोखे से खींची उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की और उसके परिजनों को भेज दीं. युवक से परेशान होकर वह मुंबई आ गई. यहां आकर आरोपी उसे परेशान करने लगा. इसकी शिकायत उसने वर्सोवा थाने में दर्ज कराई. 

Advertisement

पहली मुलाकात में बताया था यश नाम  

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक से उसकी दोस्ती हो गई. पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था. मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है. दरअसल ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट में युवा मॉडल्स को मॉडलिंग की बारीकियां सिखाई जाती हैं. उन्हें कैसे दिखना है, किस तरह से बातें करनी है. साथ ही कुछ इंस्टीट्यूट मॉडलिंग असाइनमेंट भी दिलाते हैं. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के दौरान होली पर नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ फोटो खींचे. इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया. आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदले और शादी का दबाव बनाने लगा. इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. 

Advertisement

 

मॉडल पर शादी करने और धर्म बदलने का बनाया दबाव

तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. तनवीर खान ने कोर्ट में दिए एक एफिडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था. मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था.

दबाव बनाने के लिए वह ऐसा करता था, ताकि दोनों साथ रह सकें. इसके अलावा उसी हलफनामे में उसने इस बात को कबूल किया है कि वह आगे से वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा. मगर, इसके बाद भी वह ऐसी हरकतें करता रहा.  

पीड़िता ने झारखंड के मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

पीड़िता ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर झारखंड के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुंबई से यह केस रांची ट्रांसफर कर दिया गया है. मगर, पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement