Advertisement

झारखंड में सरकारी अधिकारी की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

झारखंड के बोकारो में बदमाशों ने घर में घुस कर एक अधिकारी की हत्या कर दी जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. हजारीबाग जिला कोषागार कार्यालय में तैनात अधिकारी पिंटू नायक को उनके घर में बदमाशों ने गोली मार दी. हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • बोकारो,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

झारखंड के बोकारो जिले में अज्ञात बदमाशों ने 26 साल के सरकारी अधिकारी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक अधिकारी की पहचान पिंटू नायक के रूप में हुई है, जो हजारीबाग जिला कोषागार कार्यालय में तैनात थे. पुलिस ने बताया कि पिंटू नायक अपने परिवार से मिलने के लिए घर आए हुए थे.

Advertisement

कमरे में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

बेरमो के एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि मृतक के पिता सकुल नायक के अनुसार, रविवार रात खाना खाने के बाद पिंटू अपने कमरे में सोने चले गए. रात करीब 11 बजे उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी. जब वो पिंटू के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे को बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा पाया.

परिवार के सदस्यों ने तुरंत पिंटू को जमनोर के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और अपराध स्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई कई टीम

पुलिस ने बताया कि फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पिंटू नायक की हत्या से उनके परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement