Advertisement

झारखंडः मां के निधन पर नहीं आए गांव वाले तो बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

विवाद के कारण कुंती देवी की मृत्यु के बाद भी भुइयां समाज के लोग दुख बांटने इनके घर तक नहीं आए और बहिष्कार का पालन किया. ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए 8 बहनों ने यह फैसला लिया कि वह खुद ही हिंदू धर्म के अनुसार सभी कर्मकांड करेंगी.

मां की मौत के बाद बेटियों ने दिया कंधा (फोटो-आजतक) मां की मौत के बाद बेटियों ने दिया कंधा (फोटो-आजतक)
सत्यजीत कुमार
  • हजारीबाग,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 4 साल पहले गांव वाले ने कर दिया था बहिष्कार
  • बहिष्कार की वजह से सामने नहीं आए गांव वाले

कोरोना के इस संकटपूर्ण दौर में कई जगहों पर इंसानियत को भी मरते देखा गया है. झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के खंडवा गांव की बेटियों ने गांव वालों के बहिष्कार के बावजूद अपना कर्तव्य पूरा करते हुए दिखा दिया कि ये बेटियां किसी से कम नहीं हैं.

करीब 4 साल पहले जाति विशेष के लोगों ने किसी बात को लेकर विवाद के कारण कुंती देवी को अपनी जाति से बहिष्कृत कर दिया था. कुंती देवी जो 55 साल की उम्र में पंचतत्त्व में विलीन हो गईं, वो पिछले 4 साल से ही लकवाग्रस्त थीं और इस कारण वह चल-फिर नहीं सकती थीं और उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement

कुंती देवी के पति मजदूरी करके घर चलाते हैं और उनकी 8 बेटियां हैं, जिनमें 7 की शादी हो चुकी है और अभी एक कुंवारी है.

मां की अर्थी को कंधा देती बेटियां (फोटो-आजतक)

विवाद के कारण कुंती देवी की मृत्यु के बाद भी भुइयां समाज के लोग दुख बांटने इनके घर तक नहीं आए और बहिष्कार का पालन किया. ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए 8 बहनों ने यह फैसला लिया कि वह खुद ही हिंदू धर्म के अनुसार सभी कर्मकांड करेंगी और अपनी मां को कंधा देंगी.

इसे भी क्लिक करें --- सींखचों में सुशील, पीएम रिपोर्ट में खुलासा- सिर में गहरे जख्म से गई रेसलर सागर की जान

उसके बाद हिंदू धर्म के नियम के अनुसार अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए शव घर से निकला और बेटियों को गांव के लोगों ने कंधा देते हुए देखा तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और लोगों ने कुंती देवी के साथ-साथ अपने अंदर के इंसान को भी मरते हुए देखा.

Advertisement

लेकिन इस घटना के बाद यह साफ नजर आया कि बेटी और बेटों में फर्क करने वाले लोगों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है और ये बेटियां न किसी से कम हैं और न की किसी काम में विफल हैं. (इनपुट- सुमन सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement