Advertisement

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. यह जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोग सचेत रहें, जरूरी हो तो जांच करा लें.

जयंत सिन्हा (फाइल-PTI) जयंत सिन्हा (फाइल-PTI)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • सांसद ने ट्वीट कर दी मामले की जानकारी
  • सांसद सिन्हा ने खुद को किया क्वारंटाइन

झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. यह जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोग सचेत रहें, जरूरी हो तो जांच करा लें.

My wife @PunitaKSinha and I have just tested positive for Covid-19. We are fully vaccinated and have been taking all precautions. I would urge all with exposure to us to be alert for symptoms and, if required, test themselves. We have flu-like symptoms and are quarantining 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Advertisement
— Jayant Sinha (@jayantsinha) December 24, 2021

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह और उनकी पत्नी पुनीता सिन्हा दोनों कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. 24 तारीख को उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की घोषणा की है.

सांसद ने कहा कि हमें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. हम सभी सावधानियों बरत रहे हैं. हमें बुखार के लक्षण हैं, इसलिए हम क्वारंटीन हो रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे लक्षणों के प्रति सतर्क रहें और यदि आवश्यक हो तो कोरोना की जांच जरूर करवा लें.

सांसद ने कहा कि कोरोना में भी हजारीबाग से संबंधित मेरे सभी कार्य आनलाइन माध्यमों से उसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेंगे, जिससे किसी भी क्षेत्रवासी को कोई किसी तरह की असुविधा न हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement