Advertisement

झारखंड के हजारीबाग में टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रक पलटा, 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

झारखंड के हजारीबाग जिले में टेंट का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हो गए. ट्रक में सवार ये मजदूर थे और लोग टेंट लगाने जा रहे थे.

हजारीबाग में ट्रक पलटा, 5 की मौत (फाइल फोटो) हजारीबाग में ट्रक पलटा, 5 की मौत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हजारीबाग,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार को एक ट्रक पलट गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जिन लोगों की मौत हुई है वो इसी ट्रक पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे.  

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे चरही थाना इलाके में हुआ. उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

Advertisement

मृतकों की अबतक नहीं हुई पहचान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर नैंसी सहाय ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत भी स्थिर बताई जा रही है. इसके साथ ही जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान की जा रही है.  

टेंट का सामान लगाने जा रहे थे मजदूर

बिष्णुगढ़ के एसडीपीओ बीएन प्रसाद ने बताया कि इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई, वो मजदूर थे और ट्रक में पंडाल का सामान लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक डिवाइडर से टकरा गया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. वाहन में लदे लोहे के पोल गिरने से टेंट खड़ा करनेवाले मजदूर और कारीगर दब गए, जिसमें उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement