Advertisement

हजारीबाग सदर SDM के खिलाफ FIR, पत्नी को जलाकर मारने का आरोप

हजारीबाग सदर एसडीएम अशोक कुमार के खिलाफ हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में शिकायत दर्ज की गई है. एसडीएम पर पत्नी को जलाकर मारने का आरोप है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

झारखंड के हजारीबाग सदर एसडीएम अशोक कुमार के खिलाफ हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में शिकायत दर्ज की गई है. एसडीएम पर पत्नी को जलाकर मारने का आरोप है. सदर एसडीएम अशोक कुमार के साले एवं उनकी पत्नी अनिता कुमारी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने आवेदन देते हुए यह आरोप लगाया है कि सदर एसडीएम अशोक कुमार एवं उनके पिता दुर्योधन साव एसडीएम के छोटे भाई शिवनंदन कुमार, छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी के द्वारा जान लेने की नीयत से उनकी बहन अनीता देवी पर तारपीन का तेल छिड़ककर आग लगा दी गई, इस घटना में SDM की पत्नी की मौत हो गई.
 
रांची स्थित देवकमल अस्पताल के संचालक अनंत सिंहा ने आजतक को फोन पर बताया कि SDM की पत्नी क्रिटिकल थी. वह 65 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थीं. वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शुक्रवार रात उनका निधन हो गया. बॉडी का पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार
इधर परिजनों के शिकायत पर हजारीबाग में SDM के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मृतक अनीता गुप्ता के भाई राजकुमार गुप्ता ने FIR में कहा कि उनकी बहन को SDM अशोक कुमार और उनके परिजनों ने जलाकर मार डाला है. जब ससुराल पक्ष वाले आश्वस्त हो गए कि अब वह नहीं बचेगी तब अस्पताल ले जाया गया. मृतक के परिजनों ने न्याय के लिए सीएम हेमंत सोरेन समेत डीजीपी अनुराग गुप्ता और महिला आयोग तक गुहार लगाई है.

FIR के बाद जिला प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भेज दिया है. सदर SDM के जगह अब दूसरे अधिकारी की पोस्टिंग की तैयारी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement