Advertisement

बांग्लादेश से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदेगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र से मांगी अनुमति

सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी है कि राज्य में इमरजेंसी यूज के लिए लगभग 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज बांग्लादेश की फार्मा कंपनियों से खरीदने की तैयारी की जा रही है. 

सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
  • झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रोज आने वाले नए केस के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 28010 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई.

वहीं झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण और गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर सोरेन सरकार ने तैयारी कर ली है. सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी है कि राज्य में इमरजेंसी यूज के लिए लगभग 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज बांग्लादेश की फार्मा कंपनियों से खरीदने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisement

हेमंत सोरेन ने इस मामले में केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को एक पत्र भी लिखा है. रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से पत्र साझा करते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेमडेसिविर की जरूरत बड़े पैमाने पर महसूस की जा रही है. उन्होंने लिखा कि हमने बांग्लादेश की कुछ फार्मा कंपनी से बात की है और हम वहां से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए 50 हजार वायल खरीदना चाहते हैं. जिसकी अनुमति के लिए हमने केंद्र को एक पत्र लिखा है.
 

 

 

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित

वहीं कोरोना की मार का असर परीक्षाओं पर पड़ने लगा है. झारखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते केस को लेकर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में लिखा है कि मैट्रिक परीक्षा 2021 और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा 2021 को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. 1 जून को परिस्थिति के समीक्षा के बाद परीक्षा संबंधी अगली सूचना प्रकाशित की जाएगी. परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिनों का समय भी दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement