Advertisement

हेमंत सोरेन के साथ अब भाई की भी बढ़ेंगी मुश्किलें, बसंत सोरेन के केस की आज चुनाव आयोग में सुनवाई

झारखंड में सियासी घमासान जारी है. खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी थी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया है. मतलब उनकी विधायकी रद्द करने की सिफारिश की है. अब आगे हेमंत सोरेन को लेकर राज्यपाल को फैसला लेना है.

political crisis in jharkhand political crisis in jharkhand
aajtak.in
  • रांची,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर मंडरा रहा संकट अभी थमा भी नहीं था कि उनके भाई बसंत सोरेन मुश्किल में फंस गए हैं. खनन लीज मामले में चुनाव आयोग हेमंत सोरेन के बाद उनके भाई बसंत सोरेन से जुड़े केस की आज (29 अगस्त) सुनवाई करेगा. बसंत सोरेन पर सुनवाई के बाद चुनाव आयोग उन पर भी फैसला सुनाएगा. 

इससे पहले खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी थी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया है. मतलब उनकी विधायकी रद्द करने की सिफारिश की है. अब आगे हेमंत सोरेन को लेकर राज्यपाल को फैसला लेना है. हालांकि, चुनाव आयोग की सिफारिश में हेमंत के लिए एक राहत भरी बात भी है, जिसके जरिए वो कुछ ही समय बाद फिर से नेता सदन बन सकते हैं.

Advertisement

चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगने की वजह से सोरेन इस्तीफा देकर फिर से विधायकी का चुनाव लड़ सकते हैं. संभव है कि झामुमो एक छोटी अवधि के लिए सीएम पद को लेकर वैकल्पिक इंतजाम कर सकती है. बाद में हेमंत के चुनाव जीतने की स्थिति में फिर से उन्हें राज्य की बागडोर सौंपी जा सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव लड़ने पर पाबंदी तभी लगती है, जब विधायक या सांसद के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो जाएं और तदनुसार दंड निर्धारित हो जाए. सोरेन के खिलाफ मुकदमा तो चल रहा है लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. इसलिए आयोग ने हेमंत सोरेन पर खनन पट्टे लेकर लाभ का पद पर होने के आरोप की जांच के बाद दोष सिद्ध पाए जाने पर विधायकी से अयोग्य तो घोषित कर दिया है लेकिन निकट भविष्य में चुनाव लड़ने पर पाबंदी नहीं लगाई है.

Advertisement

पिकनिक मनाने गए थे विधायक

इस सियासी घमासान के बीच 27 अगस्त को झामुमो गठबंधन सरकार के विधायक पिकनिक मनाने के लिए रांची से खूंटी जिले के लतरातू डैम पर पहुंचे थे. इन विधायकों के साथ खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. सभी लोग दोपहर 2.30 बजे तीन लग्जरी बसों से निकले थे और शाम को 8.30 बजे वापस रांची लौट आए थे. कहा जा रहा था कि सियासी तनाव को दूर करने के लिए हेमंत ने विधायकों के साथ ये ट्रिप बनाई थी. बता दें कि सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement