Advertisement

झारखंड में 5 दिसंबर को होगा CM हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्री लेंगे शपथ

कैबिनेट में हर वर्ग को शामिल करने का आश्वासन देते हुए जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से कैबिनेट का गठन करेंगे. हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों को शामिल किया जाएगा.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. (PTI Photo) झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. (PTI Photo)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. राज्य के पूर्व कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल गुरुवार को शपथ लेगा. उन्होंने कैबिनेट गठन में देरी के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी का भी उसी दिन शपथ ग्रहण होगा.

Advertisement

राजेश ठाकुर ने पुष्टि की कि कांग्रेस आलाकमान के साथ महत्वपूर्ण चर्चा के बाद कैबिनेट को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कैबिनेट गठन में हुई देरी को उचित ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सभी को स्वीकार होगा. उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से जब कोई बड़ा निर्णय लिया जाता है तो उस पर चर्चा की जाती है और हमारे केंद्रीय नेतृत्व से सुझाव लिए जाते हैं. लगभग सब कुछ पूरा हो चुका है, हमने राज्यपाल से समय मांगा है और 5 दिसंबर को पूरे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: झारखंड में पहली बार दिखा उड़ने वाला सांप, हवा में गोता लगाकर करता है हमला!

झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता ने कहा, 'पांच दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए ग्यारह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.' इस बीच कैबिनेट में हर वर्ग को शामिल करने का आश्वासन देते हुए जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'हम बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से कैबिनेट का गठन करेंगे. हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों को शामिल किया जाएगा.'

Advertisement

बता दें कि झारखंड के कांग्रेस विधायकों की सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई थी. इसके बाद कांग्रेस के झारखंड मामलों के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने संवाददाताओं से कहा, 'कैबिनेट विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है. हम नामों के साथ तैयार हैं और कैबिनेट विस्तार के लिए समय तय करने और शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन से तारीख मांगने के बाद सीएम के साथ सूची साझा करेंगे. विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है. हम 8 दिसंबर सहित जब भी वह (सीएम) चाहेंगे, शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन को झारखंड में कैसे मिली शानदार जीत? कुणाल सारंगी से समझिए

जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन ने जहां झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है, वहीं कैबिनेट मंत्रियों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. राज्य में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी है. हाल के चुनाव में 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इंडिया ब्लॉक को 56 सीटें मिलीं, जिसमें झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीतीं. जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं. इसमें बीजेपी ने 21, जदयू, लोजपा (रामविलास) और आजसू ने 1-1 सीटें जीतीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement