Advertisement

शपथ ग्रहण के लिए सोनिया-राहुल को दिल्ली आकर न्योता देंगे हेमंत सोरेन, PM मोदी से भी मांगा वक्त

Hemant Soren Swearing-in Ceremony: ममता बनर्जी ने झारखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है. इंडिया ब्लॉक ने बंगाल की सीएम के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह का समय 28 नवंबर को दूसरे हाफ में रखा है. क्योंकि ममता बनर्जी ने पहले राज्य विधानसभा और अन्य बैठकों में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए समारोह में शामिल होने में अपनी असमर्थता जताई थी.

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. (PTI Photo) हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. (PTI Photo)
अमित भारद्वाज/इंद्रजीत कुंडू
  • रांची/कोलकाता,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

झारखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों- जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल के विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना है. इस बीच खबर है कि शपथ ग्रहण और कैबिनेट गठन से पहले  हेमंत सोरेन दिल्ली जाएंगे. वह अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए हेमंत सोरेन के कार्यालय ने पीएमओ से समय मांगा है. यदि पीएमओ ने समय दिया तो सोरेन दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे. हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे. वह खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देंगे.

हेमंत-कल्पना ने ममता से फोन पर की बात

इस बीच हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना ने सोमवार को टीएमसी सुप्रियो और पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष ममता बनर्जी को फोन किया और इस बात पर जोर दिया कि वह इंडिया ब्लॉक के एक महत्वपूर्ण चेहरे के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों. सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी ने झारखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है. इंडिया ब्लॉक ने बंगाल की सीएम के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह का समय 28 नवंबर को दूसरे हाफ में रखा है.

Advertisement

हेमंत 28 नवंबर को शाम 3 बजे लेंगे शपथ

क्योंकि ममता बनर्जी ने पहले राज्य विधानसभा और अन्य बैठकों में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए समारोह में शामिल होने में अपनी असमर्थता जताई थी. शपथ ग्रहण अब 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें ममता शामिल होंगी. बता दें कि झारखंड चुनाव में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. बीजेपी नीत एनडीए 24 सीटों पर सिमट गई. झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहली बार होगा जब कोई सरकार अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए रिपीट होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement