Advertisement

CM हेमंत सोरेन के पक्ष में और ED के समन के खिलाफ आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे, जहरीला तीर के इस्तेमाल की चेतवानी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में आदिवासी समाज के लोग और आदिवासी संगठन सड़क पर उतर आये हैं. कई आदिवासी संगठन के लोग पारंपरिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च किया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में आदिवासी समाज के लोग और आदिवासी संगठन सड़क पर उतर आये हैं. कई आदिवासी संगठन के लोग पारंपरिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च किया. आदिवासी संगठन के लोगों को कहना है कि केंद्र सरकार आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार को अस्थिर करना चाहती है. बैनर पोस्टर लिये आदिवासी समाज के लोगों ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इस मौके पर जेएमएम नेता अजय तिर्की ने कहा कि हमलोग अपने तरीके से ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन 20 जनवरी को दर्ज कराएंगे बयान, ED के आठवें समन पर दिया जवाब

'सीएम के खिलाफ़ कारवाई हुई तो झारखंड जल उठेगा'
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को राजभवन के सामने कई आदिवासी संगठनों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया. आदिवासी नेता अजय तिर्की ने कहा की ईडी अगर सीएम के खिलाफ़ कोई कारवाई करती है तो झारखंड जल उठेगा. तीर धनुष इतना चलेगा की कोई सोचा भी नहीं होगा.

ईडी के खिलाफ आदिवासी संगठनों के आक्रोश को लेकर रांची में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी तरफ एअरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

गौरतलब है कि शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने ईडी द्वारा आदिवासी सरकार और आदिवासी मुख्यमंत्री को अस्थिर करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए मोरहाबादी मैदान से राजभवन की ओर प्रर्दशन किया. इसे लेकर राजभवन से लेकर मोरहाबादी मैदान तक पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement