Advertisement

पिता 3 बार के CM, भाभी विधायक और भाई युवा मोर्चा में... जानिए झारखंड की सियासत में कितना है सोरेन फैमिली का दबदबा 

झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन चंपई सोरेन की ताजपोशी की तैयारी में है. आदिवासी बाहुल्य राज्य की सियासत में सोरेन फैमिली से कौन-कौन एक्टिव है और किन-किन इलाकों में दबदबा है?

हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

झारखंड में आदिवासियों की जमीन और महाजनी प्रथा के खिलाफ एक आंदोलन चला था- धनकटनी आंदोलन. धनकटनी आंदोलन की उपज शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चलाया और खुद को बड़े आदिवासी नेता के तौर पर स्थापित करने में सफल रहे. अब शिबू सोरेन के 'सियासी धान' झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर संकट के बादल छा गए हैं.

Advertisement

गुरुजी और दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू के बेटे हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हेमंत की गिरफ्तारी की स्थिति में अगले सीएम के लिए हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम चर्चा में था लेकिन जब ऐलान हुआ, सत्ता की कमान शिबू के भरोसेमंद चंपई के हाथों में चली गई.

सत्ता की कमान भले ही चंपई के हाथ होगी लेकिन दबदबा दिशोम गुरु यानी शिबू सोरेन के परिवार का ही रहेगा, यह भी तय माना जा रहा है. दरअसल, शिबू सोरेन ने धनकटनी और अन्य छोटे-छोटे आंदोलनों के जरिए आदिवासियों को एकजुट किया, उनके अधिकार की लड़ाई से अपना सियासी आधार तैयार किया जिसे अलग झारखंड राज्य के आंदोलन ने और मजबूत किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रही थीं Kalpana Soren, अचानक पिक्चर से कैसे हुईं बाहर?

शिबू की बनाई जमीन पर सोरेन परिवार के सदस्य अपने सियासत की भव्य इमारत तैयार करते चले गए. झारखंड की सियासत में सोरेन परिवार के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिवार का करीब-करीब हर सदस्य राजनीति में सक्रिय है ही, कल्पना और बसंत को छोड़ दें तो लगभग सभी विधानसभा की देहरी तक पहुंच भी चुके हैं.

झारखंड की राजनीति में सोरेन परिवार से कौन-कौन

अविभाजित बिहार (तब झारखंड अलग राज्य नहीं बना था) की सियासत में आदिवासी नेता के रूप में एक युवा की एंट्री हुई थी जो शिबू सोरेन थे. शिबू सियासत में आए और छा गए. झारखंड राज्य के गठन के बाद शिबू तीन बार सूबे की सत्ता के शीर्ष पर रहे. शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन भी दो बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे तो वहीं उनके छोटे बेटे बसंत जेएमएम की युवा इकाई के प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड बंद, चंपई सोरेन की ताजपोशी की तैयारी

हेमंत की बहन अंजली भी राजनीति में हैं और उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन भी विधायक रहे थे. दुर्गा सोरेन साल 2009 में अपने कमरे में मृत पाए गए थे. दुर्गा की पत्नी सीता साल 2009 में पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई थीं और लगातार तीन बार की विधायक हैं. हेमंत सोरेन खुद रामगढ़ कैंट सीट से विधायक हैं. वहीं, सीता सोरेन विधानसभा में दुमका सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.

Advertisement

झारखंड के किन इलाकों में सोरेन परिवार का दबदबा

झारखंड के रामगढ़ और धनबाद समेत कोयलांचल और वनांचल के इलाकों में सोरेन परिवार का दबदबा है. ये इलाके जेएमएम का मजबूत गढ़ माने जाते हैं. जेएमएम की स्थापना का ऐलान भी धनबाद में ही हुआ था. संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल जैसे इलाके भी सोरेन परिवार का मजबूत गढ़ माने जाते हैं. हालांकि, हेमंत अपनी गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी कल्पना सोरेन को सौंपना चाहते थे लेकिन सीता सोरेन ने इस पर आपत्ति जता दी. ऐसे में अब जेएमएम के सामने सोरेन परिवार को एकजुट बनाए रखने, दबदबा बचाए रखने की चुनौती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement