Advertisement

हेमंत सरकार में शामिल होंगी कल्पना सोरेन? JMM, कांग्रेस और RJD के 6 मंत्री ले सकते हैं शपथ

हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं, जिसमें कम से कम छह मंत्री शामिल होंगे. चर्चाएं हैं कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती हैं, हालांकि आखिरी फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.

हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन (PTI Photo) हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन (PTI Photo)
अमित भारद्वाज
  • रांची,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण की तैयारियां चल रही है. हेमंत सोरेन एक बार फिर राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. कल वह कम से कम छह मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनकी कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि वह खुद कैबिनेट में शामिल नहीं होना चाहती हैं, लेकिन इस बारे में आखिरी फैसला सीएम  करेंगे.

Advertisement

आजतक को सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल्पना सोरेन को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद के छह विधायक कल हेमंत सोरेन के साथ शपथ लेंगे. इस कैबिनेट में दो महिलाओं को शामिल किया जा सकता है, जिसमें कल्पना सोरेन भी एक हो सकती हैं. अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी के लिए आने वाले दिनों मंत्रियों का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड में चुनाव जीतकर भी कांग्रेस का क्यों हो गया जम्मू-कश्मीर वाला हाल?

हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं दो महिलाएं

सूत्रों ने बताया कि आदिवासी समुदाय और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों का चुनाव होगा. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन कैबिने में संभावित रूप से शामिल होने वाली दो महिलाओं में एक जेएमएम और एक कांग्रेस से हो सकती हैं. हालांकि, जेएमएम से किन्हें मंत्री पद मिल सकता है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. यही वजह है कि पद के लिए कल्पना सोरेन का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड में चुने गए 89 फीसदी विधायक करोड़पति, कांग्रेस के रामेश्वर उरांव सबसे ज्यादा अमीर

कल हेमंत सोरेन का शपथग्रहण

झारखंड में कल 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके एक हफ्ते बात माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र शुरू होगा. राज्य के हालिया विधानसभा चुनाव में जेएमएम गठबंधन ने 56 सीटें जीती हैं. इसमें खुद जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने 34 सीटें जीती हैं, कांग्रेस ने 16, राजद ने चार और सीपीआई-एमएल ने दो सीटें जीती हैं. हालांकि, कांग्रेस ने चार मंत्री पद की मांग रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement