Advertisement

'24 घंटे राज्यपाल के दरवाजे पर बैठे रहेंगे', चंपई सोरेन की शपथ की मांग पर अड़े JMM विधायक

JMM विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. हम राज्यपाल से प्रार्थना करते हैं कि वह चंपई सोरेन को नए सीएम के रूप में शपथ दिलाएं और नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें. उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मिलने आए हैं.

चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है (फोटो-ANI) चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है (फोटो-ANI)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. हेमंत इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे थे. वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. उनका इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. बता दें कि चंपई सोरेन को झाऱखंड टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं. 

Advertisement

उधर, JMM विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. हम राज्यपाल से प्रार्थना करते हैं कि वह चंपई सोरेन को नए सीएम के रूप में शपथ दिलाएं और नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें. उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मिलने आए हैं. प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करने जा रहा है. झामुमो नेता सुबोध कांत ने कहा कि हमारी मांग है कि चंपई सोरेन को आज ही शपथ दिलाई जाए. अन्यथा हम लोग 24 घंटे राज्यपाल के दरवाजे पर बैठे रहेंगे.

राजभवन के बाहर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हम 43 विधायकों के समर्थन के साथ गए थे. जेएमएम विधायक आलमगीर का कहना है कि हमारे पास 47 विधायक हैं, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. उन्होंने हमें जल्द समय देने की बात कही है.

Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी का दावा है कि हेमंत सोरेन अभी ED की हिरासत में हैं. वह ईडी की टीम के साथ ही इस्तीफा देने राजभवन गए थे, जहां उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. जेएमएम पार्टी की मांग है कि नए मुख्यमंत्री चंपई का शपथ ग्रहण आज ही हो. ऐसे में राजभवन के बाहर विधायकों का हंगामा जारी है.

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की कस्टडी के लिए ईडी गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी.  ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अदालत का रुख करेगी. इस मामले पर कल सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement