Advertisement

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली झारखंड के CM पद की शपथ, बना दिए ये दो रिकॉर्ड

झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर, 2000 को हुआ था. बिहार से अलग होकर झारखंड इसी दिन अस्तित्व में आया था. राज्य के करीब ढाई दशक के राजनीतिक सफर में कई प्रयोग देखने को मिलते रहे. शुरुआती दौर में झारखंड अपनी सरकारों की अस्थिरता को लेकर देश भर में चर्चा रहता था.

हेमंत सोरेन चार बार झारखंड के सीएम रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. (PTI Photo) हेमंत सोरेन चार बार झारखंड के सीएम रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. (PTI Photo)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के साथ ही दो रिकॉर्ड बनाए. वह झारखंड के चौथी बार सीएम बनने वाले राज्य के पहले नेता हैं. साथ ही लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करने वाले भी पहले मुख्यमंत्री बने हैं. 

झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर, 2000 को हुआ था. बिहार से अलग होकर झारखंड इसी दिन अस्तित्व में आया था. राज्य के करीब ढाई दशक के राजनीतिक सफर में कई प्रयोग देखने को मिलते रहे. शुरुआती दौर में झारखंड अपनी सरकारों की अस्थिरता को लेकर देश भर में चर्चा रहता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के अकेले शपथ लेने की वजह आई सामने! मंत्रिमंडल तय होने में यहां फंस रहा पेच

हालांकि, धीरे-धीरे राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ा और यहां की राजनीति भी परिपक्व हुई. झारखंड 2014 से स्थिर सरकारें देख रहा है. 2014 में बीजेपी ने रघुबर दास को मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने 2019 कार्यकाल पूरा किया. 2019 में बीजेपी की हार हुई और झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी. हेमंत सोरेन ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली.

हालांकि, चुनाव से कुछ महीने पहले उन्हें ईडी ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया, तो सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. वह पांच महीने जेल में रहे. इस दौरान चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद संभाला. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए. चंपाई ने इस्तीफा दिया और हेमंत ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चौथी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, जानिए उनके पास कितनी है संपत्ति

अब चुनाव के बाद नई सरकार के प्रमुख के रूप में हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर, 2024 को चौथी बार और राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, और दो रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए. इससे पहले झारखंड में कोई सरकार लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में नहीं आ सकी थी. वहीं, हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ लेकर अपने पिता शिबू सोरेन और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा के तीन बार मुख्यमंत्री रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 10 अगस्त, 1975 को जन्मे हेमंत सोरेन इसके पहले तीन बार सीएम रह चुके हैं. 

13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014 तक
29 दिसंबर 2019 से 31जनवरी 2024 तक
04 जुलाई 2024 से 27 नवंबर 2024 तक
चौथी बार 28 नवंबर, 2024 को सीएम बने

बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे. उनका कार्यकाल 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक रहा था. इसके बाद अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री बने. वह तीन बार 17 मार्च 2003 से 2 मार्च 2005 तक, 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006 तक और 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक सीएम रहे. शिबू सोरेन 2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तक पहली बार, 27 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक दूसरी बार और 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 तक तीसरी बार सीएम रहे. मधु कोड़ा 14 सितंबर 2006 से 23 अगस्त 2008 तक सीएम रहे. रघुबर दास 28 दिसंबर 2014 से 29 दिसंबर 2019 तक पूरे पांच साल के कार्यकाल तक मुख्यमंत्री रहे. चंपाई सोरेन 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक मुख्यमंत्री रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement