Advertisement

रांची-टाटा हाइवे पर पलटी टमाटरों से भरी पिकअप वैन, लोगों में मची 'लूट'

रांची-टाटा हाईवे के नामकुम में तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे घंटों तक हाईवे जाम रहा. वैन के अंदर टमाटर भरे हुए थे. हादसे के बाद टमाटर भी हाईवे पर गिर गए. कई स्थानीय लोग उन्हें उठा-उठाकर ले जाने लगे.

हादसे के बाद चारों तरफ बिखरे टमाटर. हादसे के बाद चारों तरफ बिखरे टमाटर.
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • बीच सड़क पर पलटी टमाटरों से लदी पिकअप वैन
  • रांची-टाटा हाईवे के नामकुम थानाक्षेत्र की घटना
  • हादसे में पिकअप ड्राइवर को आई मामूली चोटें

झारखंड के रांची में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. यह घटना रांची-टाटा हाईवे के नामकुम थानाक्षेत्र का है. हादसे में वैन ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि वैन में टमाटर भरे हुए थे. जैसे ही वैन पलटी तो सारे टमाटर हाईवे पर इधर-उधर बिखर गए और वहां मौजूद लोग टमाटरों को उठाने में लग गए.

Advertisement

हादसे के कारण हाईवे पर घटों तक जाम लगा रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को सुचारू किया. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन जमशेदपुर से आ रही थी. तेज रफ्तार होने के चलते ड्राइवर ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और वह बीच रास्ते में पलट गई.

पिकअप वैन ने मारी बाइक को टक्कर
हाल ही में, झारखंड के ही गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर पोसोई मोड़ के पास तेज रफ्तार ने पिकअप ने एक बाइक सवार की जान ले ली थी. जैसे रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मारी, उस पर सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. और साथ बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को तुरंत जामताड़ा के सदर अस्पताल ले जाया गया. नाजुक हालत के चलते फिर उसे धनबाद रेफर किया गया.

Advertisement

गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम
मृतक की पहचान जामताड़ा प्रखंड के गुन्दलीपहाड़ी भलसुन्डा गांव निवासी हराधन महतो के रूप में हुई. साथ ही घायल व्यक्ति धनबाद जिले के छोटा अम्बोना का रहने वाला है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर हाईवे कुछ देर के लिए जाम कर दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से लोगों समझा कर सड़क को सुचारू रूप से चालू किया गया.

(इनपुट: अरविंद सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement