
रांची में पुलिसकर्मियों की होली चल रही थी. सभी त्योहार का आनंद ले रहे थे. जमकर फाग गाया जा रहा था. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था. तभी अचानक रंग में भंग पड़ गया. सभी पुलिकर्मी तितर-बितर होने लगे. ऐसा हड़कंप मचा कि पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने के लिए बस का सहारा लिया.
दरअसल, बात ये है कि रांची में आईजी के आवास पर होली का आनंद चल रहा था. जमकर फगुआ गायन हो रहा था. इसी दौरान मधुमक्खियों ने रंग में भंग डाल दिया. इसके चलते पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे अपना बचाव किया.
जानकारी के मुताबिक आईजी आवास पर होली के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बस में बैठकर मधुमक्खियों से बचाव किया. बता दें कि मधुमक्खियों के हमले में करीब 12 पुलिसकर्मियों उनके डंक का शिकार हुए हैं.
मधुमक्खियों के हमले की वजह से पुलिसकर्मी भागते हुए नजर आए. इस दौरान कई पुलिस अफसरों और कर्मियों को मधुमक्खियों ने अपने डंक का शिकार बना लिया.