
झारखंड के जमशेदपुर में बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह का अपमान करने पर मामला दर्ज कराया है. बीजेपी की शिकायत के मुताबिक, कुछ लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर लगाया, उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें अपमानित किया. इससे नाराज होकर बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास की बताई जा रही है. यहां कुछ लोगों ने अमित शाह का पोस्टर लगाकर उनका अपमान किया, इससे बीजेपी में नाराजगी है. घटना शुक्रवार (9 अप्रैल) दोपहर की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने साकची गोलचक्कर पर विरोध प्रदर्शन भी किया.
बीजेपी ने साकची थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए गुंजन यादव ने बताया कि साकची गोलचक्कर पर गृह मंत्री अमित शाह के फोटो में छेड़छाड़ कर अभद्र वाक्य के साथ पोस्टर चिपकाए गए. रास्ते पर उनके पोस्टर बिखड़े पड़े थे.
गुंजन यादव ने कहा, इस समय नवरात्रि शुरू होने वाली है. हिन्दू नववर्ष और रामनवमी का पर्व भी आने वाला है. ऐसे समय में एक विशेष वर्ग ने ऐसे कृत्य कर साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ-साथ शहर के वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया गया है.
इस घटना के बाद बीजेपी ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही बीजेपी ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है. वहीं, साकची गोलचक्कर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग भी की गई है.