Advertisement

साली के प्यार में घरवाली का कत्ल, पकड़े जाने पर उगला सच

धनबाद में एक शख्स ने कत्ल की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. साली के प्यार में वो कुछ इस कदर पागल हुआ कि अपनी पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई. आरोपी और उसकी साली के बीच चार साल से लव अफेयर चल रहा था, वो किसी भी कीमत पर साली को नहीं छोड़ना चाहता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सिथुन मोदक
  • धनबाद ,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

झारखंड के धनबाद में साली के प्यार में पागल एक शख्स ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने अपनी पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसका उपचार चल रहा है.

साली को नहीं छोड़ना चाहता था अनिल

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र महाबीर नगर में अनिल डोम का पिछले चार साल से उसकी साली से लव अफेयर चल रहा था. उसकी पत्नी और सास इसका विरोध करती थी, लेकिन अनिल किसी भी हाल में साली को नहीं छोड़ना चाहता था. वो अक्सर परिवार के साथ मारपीट करता था.  

Advertisement

चाकू से दोनों पर हमला किया

8 जनवरी को वो शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. बीच बचाव के लिए उसकी सास आई तो अनिल ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया, जहां अनिल की पत्नी ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

साली से प्यार करता था अनिल

इस मामले में धनबाद डीएसपी अरविंद बिन्हा ने बताया कि अनिल अपनी साली से प्यार करता था. विरोध करने पर उसने पत्नी और सास पर हमला किया. इसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद वो घर से भाग गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी, जिसने उसे पकड़ लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

आवेश में आकर हत्या कर दी

आरोपी ने कबूल किया है कि वो अपनी साली से प्यार करता था. पत्नी और सास सब कुछ जानती थी. इसी को लेकर घर में हुए विवाद में आवेश में आकर उसने हत्या कर दी. उसे इसका पछतावा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement