Advertisement

झारखंड: हेमंत की कुर्सी गई तो कौन होगा अगला CM? कांग्रेस ने दिया ये जवाब

झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शनिवार की शाम 8.30 बजे पार्टी ने रांची में विधायकों की एक बैठक बुलाई है. कांग्रेस का कहना है कि वह गठबंधन सरकार के साथ है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश राजेश ठाकुर ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम सामान लेकर आए हैं, ताकि तैयार रहें.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी विधायकों के साथ बस में देखे गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी विधायकों के साथ बस में देखे गए.
अशोक सिंघल
  • रांची,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट है. अवैध माइनिंग पट्टे लेने के मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद अब राज्यपाल के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि उसके बाद झारखंड की राजनीतिक तस्वीर हो जाएगी. ऐसे में सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति करने में लगा है. इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत की कुर्सी जाने की स्थिति में नए CM को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है.

Advertisement

झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शनिवार की शाम 8.30 बजे पार्टी ने रांची में विधायकों की एक बैठक बुलाई है. कांग्रेस का कहना है कि वह गठबंधन सरकार के साथ है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश राजेश ठाकुर ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम सामान लेकर आए हैं, ताकि तैयार रहें- कहीं भी जाना पड़ सकता है, लेकिन अभी कोई फैसला हुआ नहीं है. फैसला होगा क्या, करना है, इसीलिए यहां पर सब इकट्ठा हुए हैं. 

महागठबंधन के विधायकों का फैसला मंजूर होगा

उन्होंने कहा कि विधायकों का कोई खतरा नहीं है, लेकिन अपने तरीके से हम लोग तैयार हैं, लेकिन मैं राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि भ्रम की स्थिति को जल्दी दूर किया जाए, जो भी फैसला है उसको सुनाया जाए. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है- महागठबंधन के विधायक जो भी फैसला करेंगे, सबको मंजूर होगा.

Advertisement

विधायक तय करेंगे आगे का भविष्य

JMM का मुख्यमंत्री ही होगा या कांग्रेस का भी हो सकता है? इस सवाल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन विधायक दल की बैठक में इसका फैसला किया जाएगा. जो भी तय होगा, सबको मंजूर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement