
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे बीच गठबंधन को सफल बनाने के लिए बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में 9 सदस्यीय समन्वय समिति के गठन का फैसला किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायकी दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद थे.
योजनाओं के क्रियान्वयन की हो्रगी समीक्षा
अविनाश पांडे ने बताया कि गठबंधन में समन्वय और संवाद को और बेहतर बनाने के लिए इस समन्वय समिति का गठन हुआ है. यह समिति राज्य सरकार के द्वारा की जाने वाले राजनीतिक नियुक्तियों का निर्णय और राज्य सरकार के जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेगी. इसके अलावा वहं कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के सन्दर्भ में निर्णय लेगी. शिबू सोरेन की अध्यक्षता में जल्द ही समिति की बैठक होगी.
समिति में इन्हें किया गया है शामिल
समिति में JMM के शिबू सोरेन के अलावा विनोद पाण्डेय, फागु बेसरा, सरफराज अहमद, योगेंद्र महतो, वहीं कांग्रेस के राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम और बंधु तिर्की जबकि राजद के सत्यानंद भोक्ता को शामिल किया गया है.
राज्यसभा को लेकर JMM ने कांग्रेस को दिया झटका
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा महुआ मांझी को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस और जेएमएम के बीच सियासी दरार पैदा हो गई है, क्योंकि कांग्रेस इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रही थी. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खुलकर कहा था कि दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में कुछ तय हुआ था लेकिन रांची आने के बाद घोषणा कुछ और कर दी गई. ऐसे में साफ जाहिर होता है कि जेएमएम और कांग्रेस के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है.