Advertisement

झारखंड में JMM और कांग्रेस के बीच समन्वय के लिए बनाई गई 9 सदस्यीय समिति, शिबू सोरेन होंगे अध्यक्ष

झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव है. बीजेपी ने अपने कोटे की सीट के लिए आदित्य साहू को प्रत्याशी बनाया है तो जेएमएम ने महुआ मांझी को उतारा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की उम्मीदों को दरकिनार करते हए महुआ मांझी को जेएमएस से राज्यसभा के लिए उतारा है. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और PCC प्रभारी अविनाश पांडे ने की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और PCC प्रभारी अविनाश पांडे ने की बैठक
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • सीएम सोरेन और पीसीसी प्रभारी ने की बैठक
  • गठबंधन में संवाद को बेहतर बनाने की कोशिश

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे बीच गठबंधन को सफल बनाने के लिए बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में 9 सदस्यीय समन्वय समिति के गठन का फैसला किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायकी दल के नेता  आलमगीर आलम भी मौजूद थे.

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन की हो्रगी समीक्षा

अविनाश पांडे ने बताया कि गठबंधन में समन्वय और संवाद को और बेहतर बनाने के लिए इस समन्वय समिति का गठन हुआ है. यह समिति राज्य सरकार के द्वारा की जाने वाले राजनीतिक नियुक्तियों का निर्णय और राज्य सरकार के जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेगी. इसके अलावा वहं कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के सन्दर्भ में निर्णय लेगी. शिबू सोरेन की अध्यक्षता में जल्द ही समिति की बैठक होगी.

समिति में इन्हें किया गया है शामिल

समिति में  JMM के शिबू सोरेन के अलावा विनोद पाण्डेय, फागु बेसरा, सरफराज अहमद, योगेंद्र महतो, वहीं कांग्रेस के राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम और बंधु तिर्की जबकि राजद के सत्यानंद भोक्ता को शामिल किया गया है.

राज्यसभा को लेकर JMM ने कांग्रेस को दिया झटका

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा महुआ मांझी को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस और जेएमएम के बीच सियासी दरार पैदा हो गई है, क्योंकि कांग्रेस इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रही थी. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खुलकर कहा था कि दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में कुछ तय हुआ था लेकिन रांची आने के बाद घोषणा कुछ और कर दी गई. ऐसे में साफ जाहिर होता है कि जेएमएम और कांग्रेस के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement