Advertisement

न फोन उठा रहे, न E MAIL का दे रहे जवाब... 300 करोड़ की जब्ती से धीरज साहू के मुंह पर लग गया ताला!

आयकर विभाग की टीमों ने रांची में धीरज साहू के परिसर से तीन और बैग जब्त किए, जबकि ओडिशा के जिन इलाकों में छापेमारी की गई वहां स्थित शराब कारखानों के रखरखाव के प्रभारी के रूप में नियुक्त बंटी साहू के घर से लगभग 19 बैग पैसे जब्त किए गए.

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके सहयोगियों के ठिकानों से बेहिसाब नकदी बरामद.-16:9 झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके सहयोगियों के ठिकानों से बेहिसाब नकदी बरामद.-16:9
मुनीष पांडे
  • रांची,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

आयकर विभाग द्वारा ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से जब्त की गई बेहिसाब नकदी की कीमत 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर से शुरू हुई छापेमारी में अब तक 250 करोड़ से ज्यादा नकदी की गिनती हुई है, अभी और कैश की गिनती होनी बाकी है. यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में 'अब तक की सबसे अधिक' काले धन की बरामदगी है. अधिकांश नकदी ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों से बरामद की गई ​है. 

Advertisement

पीटीआई ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया के लिए धीरज साहू को फोन किया. लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी कर पाने में असमर्थता जताई. पीटीआई द्वारा बौध डिस्टिलरी ग्रुप को भेजे गए ई-मेल का भी कोई जवाब नहीं मिला. बोलांगीर जिले में कंपनी के परिसर में रखी लगभग 10 अलमारियों से लगभग 230 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई, जबकि शेष राशि टिटलागढ़, संबलपुर और रांची के ठिकानों से जब्त की गई. कर अधिकारियों ने खुफिया इनपुट मिलने के बाद बौध डिस्टलरी के ठिकानों की तलाशी लेनी शुरू की थी. नकदी की गिनती आज खत्म होने की उम्मीद है.

लोहे की आलमारियों, 200 छोटे-बड़े बैग में भरे थे पैसे

नकदी पैक करने के लिए लोहे की आलमारियों के अलावा करीब 200 छोटे-बड़े बैग का इस्तेमाल किया गया. कुछ बैग अब भी गिनती के लिए खोले जाने बाकी हैं. नोटों की गिनती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए, आयकर विभाग ने लगभग 40 बड़ी और छोटी मशीनें तैनात की हैं. और अधिक कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है. आयकर विभाग ने जब्त की गई नकदी को राज्य के सरकारी बैंकों तक पहुंचाने के लिए कई गाड़ियां काम में लगाई हैं. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों को बोलांगीर जिले में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है.

Advertisement

बंटी साहू के घर से लगभग 19 बैग पैसे जब्त किए गए

आयकर विभाग की टीमों ने रांची में धीरज साहू के परिसर से तीन और बैग जब्त किए, जबकि ओडिशा के जिन इलाकों में छापेमारी की गई वहां स्थित शराब कारखानों के रखरखाव के प्रभारी के रूप में नियुक्त बंटी साहू के घर से लगभग 19 बैग पैसे जब्त किए गए. सूत्रों ने बताया कि बंटी साहू के घर से बरामद रकम 20 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. कल तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी की गिनती पूरी हो गई थी और इन पैसों को ओडिशा में सरकारी बैंक की शाखाओं में जमा कराया गया. रेड में बरादम अधिकांश करेंसी नोट 500 रुपये के हैं.

कानपुर में 2019 में हुई थी 194 करोड़ रुपए की जब्ती

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के विभिन्न पदाधिकारियों और अन्य लोगों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है. धीरज साहू ने अभी तक छापेमारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पहले 2019 में कानपुर के एक व्यवसायी के ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी में 194 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे. इसके अलावा एजेंसी ने 64 किलो सोना, लगभग 250 किलो चांदी और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया था. जुलाई 2018 में तमिलनाडु की एक सड़क निर्माण फर्म के ठिकानों की तलाशी के दौरान आयकर विभाग ने 163 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी.

Advertisement

निशिकांत दुबे का साहू के बहाने कांग्रेस पर निशाना

इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्म है. गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए धीरज साहू के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू दो कंपनियों बलदेव साहू एंड कंपनी व शिव प्रसाद साहू एंड संस के 20 प्रतिशत हिस्से के घोषित पार्टनर हैं. इन दोनों कंपनियों के यहां अब तक 350 करोड़ की गिनती हो चुकी है. अघोषित, बेनामी तो जांच से पता चलेगा. उनके रांची व लोहरदगा आवास पर 20 करोड़ नगद व 150 करोड़ के सोने, चांदी, हीरा की बरामदगी हुई है. राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं भ्रष्टाचारी जोड़ो यात्रा थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement