Advertisement

तालाब में दिखा हाथियों का झुंड, दहशत में आ गए ग्रामीण... इलाके में घूम रहे हैं 100 से ज्यादा जंगली हाथी

झारखंड में जमशेदपुर के दलमा इलाके में 25 हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में नजर आया. ये हाथी एक तालाब में मस्ती कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब जंगली हाथियों का झुंड देखा तो वे दहशत में आ गए. लोगों का कहना है कि इलाके में 100 से ज्यादा जंगली हाथी भोजन पानी की तलाश में घूम रहे हैं.

तालाब में दिखा हाथियों का झुंड. (Video grab) तालाब में दिखा हाथियों का झुंड. (Video grab)
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

झारखंड के दलमा में एक बार फिर 25 हाथियों का झुंड आबादी वाले इलाके में दिखाई दिया. इससे लोग दहशत में आ गए. लोगों का कहना है कि जंगल में कई जगहों पर आग लगने की वजह से हाथी गर्मी में सुरक्षित स्थान तलाशते हुए आ गए. आज सुबह से हाथियों का झुंड गांव के पास तालाब में नजर आया.

जानकारी के अनुसार, कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्रों के जंगलों में इन दिनों हाथियों के झुंड ने डेरा डाल रखा है. ये हाथी शाम ढलने के बाद जंगल छोड़कर आसपास के किसानों के खेतों में फसल को खा रहे हैं. इसके बाद सुबह जंगल और पलास के वन में जाते हैं. हाथियों की वजह से आसपास के किसानों में दहशत है. लोगों का कहना है कि लावा पहाड़ में 110 से 115 तक जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं.

Advertisement

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: रोड पर अचानक सामने आ गया हाथियों का झुंड, गाड़ियों पर की हमले की कोशिश, मची अफरा-तफरी, Video

नीमडीह थाना क्षेत्र के सीमा गांव के पास चांडिल डैम जलाशय के किनारे वाले क्षेत्रों में भी 15 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. तालाब में ये हाथी मस्ती करते दिखाई दिए. भीषण गर्मी में ये हाथी भोजन और पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं. हाथियों का झुंड पहले जुगीलौंग पुड़ियारा, कादला, वनडीह गांव के आसपास भी देखा गया था. आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के पहुंचने के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं.

क्या बोले वन विभाग के अधिकारी?

चांडिल के वन क्षेत्रीय पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि नीमडीह प्रखंड के सीमा और ईचागढ़ प्रखंड के लावा में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. झुंड में ट्रास्कार हाथी भी शामिल हैं. एक दो स्थानों पर झुंड से बिछड़े हाथियों के पहुंचने की जानकारी दी गई. इन हाथियों को जंगल में भेजा जाएगा. एलिफेंट ड्राइव टीम के सदस्य हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचाने का काम करेंगे. जंगली हाथियों के झुंड ने अधिक नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement