Advertisement

Jamshedpur: तीन राज्यों का कुख्यात अपराधी व्यापारियों से मांग रहा था रंगदारी, पिस्टल के साथ गिरफ्तार

तीन राज्यों का कुख्यात अपराधी आज लग्जरी वाहन में हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. इस बीच व्यापारियों से उसके रंगदारी मांगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने विधाता को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल, गोल्फ स्टिक और मोबाइल बरामद किया है.  

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे एक अपराधी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी विधाता तंतु बाई सुंदर नगर का रहने वाला है. वह डकैती सहित विभिन्न मामलों में अब तक छह बार जेल जा चुका है. 

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से एक महंगी कार से घूम-घूम कर क्षेत्र के दुकानदारों को पिस्तौल का भय दिखा कर रंगदारी की मांग कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर विधाता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का धीरज साहू से कनेक्शन आया सामने, पूर्व सीएम के कैंपस में लगी गाड़ी कांग्रेस सांसद के फर्म के नाम

इसी बीच पोस्ट ऑफिस रोड के समीप अपराधी के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ देखने के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया. विधाता के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक गोल्फ स्टिक और मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस गिरफ्तार अपराधी के पिछले दिनों सीताराम डेरा क्षेत्र में हुई हत्याकांड के मामले में भी जांच कर रही है. माना जा रहा है कि उस हत्याकांड में भी विधाता का हाथ था. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद विधाता को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि विधाता तीन राज्यों में वांछित कुख्यात अपराधी है. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच खबर मिली कि वह सुंदरनगर थाना क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांग रहा है. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement