Advertisement

जमशेदपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, अलर्ट मोड पर पुलिस

झारखंड के जमशेदपुर के कदमा बाजार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि उसे गोली मारने के साथ ही चापड़ से भी मारा गया था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं लोकसभा चुनाव के पहले ऐसी घटना से पूरे शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

जमशेदपुर के कदमा बाजार के पास रुई लाइन स्थित शौचालय के सामने भोलू नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक आदित्यपुर रामगढ़िया बस्ती का रहने वाला है. बताया जाता है कि उसको गोली मारने के बाद चापड़ से भी हमला किया गया है. इससे उसकी मौत हो गयी है. वह भाजपा नेता गणेश महाली का समर्थक बताया जाता है और कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटा था.

Advertisement

बताया जाता है कि वे लोग कदमा बाजार के पास स्थित शौचालय के सामने एक शराब की दुकान पर शराब पी रहे थे. इसी बीच उसका किसी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया. इस विवाद के बाद ही दो अपराधी आये और सीधे उसकी कनपट्टी में बंदूक सटाकर गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

जमशेदपुर में लोकसभा के चुनाव को लेकर पुलिस गश्ती कर रही है. पैदल गश्त चल रहा है. लेकिन सुरक्षा का क्या आलम है कि सुबह में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई हो जा रही है और शाम होते तक अपराधी  फायरिंग कर एक व्यक्ति की जान ले लेते हैं. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर खोखा चुन रही थी. कदमा थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के माध्यम से पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि आखिर किन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement