Advertisement

जामताड़ा: साइबर अपराधियों को किडनैप कर फिरौती वसूलने वाला गैंग का भंडाफोड़, चार बदमाश गिरफ्तार

जामताड़ा में साइबर अपराधियों को अगवा कर उनसे फिरौती वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किए. एसपी ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया
देवाशीष भारती
  • जामताड़ा,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

झारखंड के जामताड़ा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो साइबर अपराधियों को अगवा कर फिरौती वसूलता था. दरअसल जामताड़ा दुनियाभर में साइबर अपराधों के लिए बदनाम है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गैंग अगली घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

एसपी एहतशाम वाकरीब ने तुरंत एक एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की. इस कार्रवाई में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें देवघर के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के आजाद अंसारी और जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के इस्लाम अंसारी, इस्माइल अंसारी, और जितेंद्र महतो शामिल हैं. इनके पास से एक लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए हैं.

Advertisement

अगवा कर फिरौती मांगने वाला गैंग का भंडाफोड़

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वो साइबर अपराधियों को अगवा कर उनसे मोटी रकम की फिरौती वसूलते थे. इस गैंग का सरगना आजाद अंसारी उर्फ नूनवा इससे पहले भी जामताड़ा, गिरिडीह और मधुपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. 

पुलिस गहराई से मामले की जांच में जुटी

इस मामले पर एसपी एहतशाम वाकरीब ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराध रोकने की दिशा में बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि पुलिस साइबर अपराध और इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 9 सिम कार्ड, 8 मोबाइल और 8 मोटरसाइकिल बरामद किया है. एसपी ने जिले के लोगों से जागरूक होने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement