Advertisement

'कहां है महंगाई?' वाला दावा करने वाले जयंत सिन्हा को उन्हीं के क्षेत्र के लोगों ने दिखाया आईना

महंगाई को मुद्दा ना मानने वाले बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा को उन्हीं के क्षेत्र के लोगों ने आईना दिखाने का काम किया है. हजारीबाग के लोग दावा कर रहे हैं कि सिन्हा जीतने के बाद अपने क्षेत्र में आए ही नहीं. उन्हें महंगाई के बारे में कुछ नहीं पता.

बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा
aajtak.in
  • रांची,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने महंगाई को नहीं माना था मुद्दा
  • दावा- महंगाई है ही नहीं, इसलिए विपक्ष को नहीं दिखती

देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त हो गई है. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं. लेकिन बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने महंगाई मुद्दे को ही खारिज कर दिया है. उनके मुताबिक महंगाई कही पर है ही नहीं और इसी वजह से विपक्ष को भी ये कही देखने को नहीं मिल रही. अब जयंत सिन्हा के इस एक बयान ने उन लोगों को और ज्यादा आक्रोशित कर दिया है जो पहले ही बढ़ती महंगाई से परेशान हो गए हैं. जयंत सिन्हा के संसदीय क्षेत्र हजारीबाग में ही लोग महंगाई से त्राहिमाम कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक ने जमीन पर जाकर हजारीबाग के लोगों से सीधी बात की है. उनसे महंगाई पर सवाल पूछे हैं, सरकार के काम पर रिपोर्ट मांगी है. अब जो सामने आया है, उससे साफ है कि लोग महंगाई के साथ-साथ सरकार की उदासीनता से भी खफा चल रहे हैं. स्थानीय निवासी अनिल प्रसाद बताते हैं कि कोई भी सरकार आती है तो महंगाई बढ़ती ही जाती है. ना बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं और ना कुछ कर पा रहे हैं, आदमी खा पी रहा है बस मर नही रहा, यही गनीमत है. वहीं देव कुमार सिन्हा ने तो और तल्ख अंदाज में कहा है कि खाद्यानों के जीएसटी को कम करना चाहिए, जो गरीब है उनको महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. सांसद को आ कर देखना चाहिए कि महंगाई है या नहीं. 

Advertisement

बातचीत के दौरान कुछ लोग तो ऐसे भी सामने आए जिन्होंने साफ कर दिया कि सांसद जयंत सिन्हा जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र ही नहीं आए हैं. इसी वजह से वे महंगाई को कोई मुद्दा नहीं मान रहे हैं. अब लोगों के अलावा विपक्ष भी जयंत सिन्हा के इन दावों को सिरे से खारिज कर रहा है. लेकिन खुद सिन्हा अपने दावों पर बने हुए हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार ने महंगाई रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं, वो बेमिसाल रहे. गरीबों को राशन दिया गया, बिजली मिली, गैस सिलेंडर मिला. ऐसे में कोई भी परेशान नहीं बल्कि खुशहाल है.

 बिस्मय अलंकार की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement