Advertisement

झारखंडः रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन, भीषण आग लगने से कई बोगियां खाक, नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

झारखंड में धनबाद के एक रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भीषण आग लग गई. इससे कई बोगियां देखते ही देखते खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि अभी तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची है, जिससे आग बढ़ती ही जा रही है. घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया है. आग कैसे लगी, इस बारे में भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

आग से चलीं ट्रेन की कई बोगियां. आग से चलीं ट्रेन की कई बोगियां.
सत्यजीत कुमार
  • धनबाद,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

झारखंड के धनबाद जिले में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई. इससे कई बोगियां धू-धूकर जल गईं. आग लगने की इस घटना से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन अभी तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार, धनबाद के झरिया के पाथरडीह रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रेन की कुछ बोगियां खड़ी हैं. बताया जा रहा है कि ये बोगियां काफी समय से यहां पर हैं. इनमें आज अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे बोगी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते आग की चपेट में अन्य बोगियां भी आ गईं.

Advertisement

यहां देखें Video

आग की तेज लपटों के बीच स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन की कई  बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची हैं, जिससे आग विराट रूप लेती जा रही है. बोगियों में आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है. फिलहाल इस घटना को लेकर अभी तक रेलवे की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नवजीवन एक्सप्रेस में भी हुई थी आग लगने की घटना

बता दें कि कुछ दिन पहले आंध्रप्रदेश के गुडूर इलाके में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई थी. हालांकि आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया था. आग नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी थी. इस घटना की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने गुडूर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग पर तुरंत काबू पा लिया था. ट्रेन करीब एक घंटे तक गुडूर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही थी. ट्रेन में आग लगने के कारणों की जांच की बात अधिकारियों ने कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement