Advertisement

झारखंड: 16 वर्षीय लड़की से यौन उत्पीड़न, विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

झारखंड के पलामू जिले में 16 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जिसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पलामू,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

झारखंड के पलामू जिले में 16 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार पूर्व बसपा विधायक शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पिपरा और हरिहरगंज थाना क्षेत्रों में आठ घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.

छतरपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अवध यादव ने कहा कि पीड़िता की मौसी के बयान के आधार पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है और अपराधी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है. आवासीय विद्यालय की छात्रा पीड़िता के माता-पिता दोनों जीवित नहीं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सात साल की मासूम से छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना तो पकड़ा गया आरोपी

छतरपुर के एसडीओ आशीष गंगवार ने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल के साथ उन दोनों इलाकों का दौरा किया, जहां विरोध प्रदर्शन हुआ था. एसडीपीओ ने कहा कि घटना गुरुवार को हुई और पीड़िता को जांच के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

मामले में स्कूल की वार्डन ने पुलिस को बताया कि पीड़िता ने एक शिक्षिका को बताया था कि वह अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ राशन लेने जा रही है और सुबह संस्थान से निकल गई. वार्डन ने बताया कि जब वह दोपहर में लौटी तो नशे की हालत में थी. एसडीपीओ को संदेह है कि सुल्तानी निवासी एक युवक ने उसे एसयूवी में छोड़ा था. एसडीपीओ ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement