झारखंड: निर्दलीय विधायक सरयू राय जेडीयू में शामिल, संजय झा ने दिलाई सदस्यता

सरयू राय के नीतीश कुमार से बेहद पुराने संबंध हैं. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरयू राय का जेडीयू में शामिल होना बेहद खास माना जा रहा है. जेडीयू ने झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मैदान में उतरने और 11 सीटों पर अपना दावा ठोका है.

Advertisement
निर्दलीय विधायक सरयू राय पार्टी में शामिल निर्दलीय विधायक सरयू राय पार्टी में शामिल
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. सरयू राय झारखंड के निर्दलीय विधायक हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद रहे. बीते दिनों सरयू राय ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उसी वक्त उनके जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए गए थे.

Advertisement

11 सीटों पर जेडीयू ने ठोका दावा

सरयू राय के नीतीश कुमार से बेहद पुराने संबंध हैं. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरयू राय का जेडीयू में शामिल होना बेहद खास माना जा रहा है. जेडीयू ने झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मैदान में उतरने और 11 सीटों पर अपना दावा ठोका है.

चारा घोटाला उजागर करने में अहम भूमिका

भाजपा के पूर्व नेता सरयू राय ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी थी और तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. सरयू राय को चारा घोटाले को उजागर करने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. चारा घोटाले में लालू यादव को हुई सजा में सरयू राय का बड़ा रोल माना जाता है. उन्होंने जांच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. 

Advertisement

सरयू राय से पार्टी को बड़ी उम्मीदें

संजय कुमार झा ने पार्टी में राय का स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनके शामिल होने से झारखंड में पार्टी का आधार मजबूत होगा. 12 सांसदों के साथ एनडीए के तीसरे सबसे बड़े घटक दल के रूप में उभरी जेडीयू लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनावों से पहले झारखंड में अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement