Advertisement

झारखंड में घर बनाने के लिए गरीबों को मुफ्त मिलेगा रेत, CM सोरेन का ऐलान

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ऐलान किया कि जो गरीब लोग अपना घर बनाने के लिए रेत नहीं खरीद पा रहे हैं, उन्हें रेत मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा. उनका फोकस अबुआ आवास योजना पर है, जिसके तहत गरीबों को आवास मुहैया कराना है. सीएम ने कहा कि सरकार इससे अवगत है कि राज्य में रेत की कमी हो रही है और इसकी कीमतें बढ़ रही है.

सीएम हेमंत सोरेन सीएम हेमंत सोरेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्थिक रूप से वंचित लोगों को मुफ्त रेत मुहैया कराने के लिए एक नई पहल का ऐलान किया है. झारखंड विधानसभा के सत्र के दौरान इसका ऐलान किया गया. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से राज्य में रेत की कीमत कम होगी और इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार को इस बारे में जानकारी है कि राज्य में रेत की कमी हो रही है और इसकी कीमतें बढ़ रही है. खासतौर पर गरीबों के लिए घर मुहैया कराने वाले अबुआ आवास योजना की वजह से इसके सप्लाई में कमी देखी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड: जंगली हाथी ने बुजुर्ग को सूंड से उठाकर पटका, फिर पैरों से कुचल दिया

अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने में सरकार असमर्थ!

सीएम सोरेन ने कहा कि रेत की उच्च कीमतें और इसकी आपूर्ति में कमी बड़ी चिंता का विषय है, जिसके हल के लिए सरकार कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री ने यह ऐलान तब किया है जब राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार पर अवैध रेत खनन और रेत की गंभीर कमी को ठीक ढंग से मैनेज नहीं करने का आरोप लगाया.

ट्रकों में भरकर पड़ोसी राज्यों में भेजा जा रहा रेत!

बीजेपी का आरोप है कि अवैध खनन की वजह से रेत की कीमतें बढ़ी हैं और यहां तक कि प्रति किलो के हिसाब से बाल्टियों में बेचा जा रहा है. बीजेपी नेताओं का कना है कि राज्य के लोगों को घर बनाने के लिए रेत नहीं मिल रहा है. हालांकि, ट्रकों में भरकर रेत पड़ोसी राज्यों में अवैध रूप से भेजी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत, डिरेल मालगाड़ी से हुई ट्रेन की टक्कर

स्थानीय आपूर्ति को प्रभावित करने वाले अवैध रेत खनन के आरोपों के बीच, कुछ विपक्षी नेताओं ने रेत उद्योग को प्रभावी ढंग से विनियमित करने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है. विपक्षी नेताओं ने सुझाव दिया कि सरकार रेत के अवैध व्यापार को रोकने के लिए रेत का ट्रांसपोर्टेशन करने वाले वाहनों को जब्त किए जाने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement