Advertisement

काबुल में फंसे झारखंड के बबलू की वतन वापसी के लिए सीएम सोरेन की विदेश मंत्री से अपील

बबलू इसी साल जून में काम के सिलसिले में काबुल गए थे. लेकिन अब तालिबान के कब्जे के बाद वहां बने दहशत के माहौल के कारण बबलू वतन वापस लौटना चाहते हैं. 

Afghanistan Kabul News Afghanistan Kabul News
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • बोकारो जिले के बेरमो के रहने वाले हैं बबलू
  • बबलू काबुल में एक निजी कंपनी में काम करते हैं

अफगानिस्तान के काबुल में बोकारो जिले के बेरमो के रहने बबलू फंस गए हैं. बबलू इसी साल जून में काम के सिलसिले में काबुल गए थे. लेकिन अब तालिबान के कब्जे के बाद वहां बने दहशत के माहौल के कारण बबलू वतन वापस लौटना चाहते हैं. 

हालांकि 16 अगस्त को उनकी वापसी का टिकट था. लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ के कारण और अफरा-तफरी की वजह से नहीं लौट पाए. बबलू ने अपने परिजनों से वॉट्सऐप के जरिए बात कर काबुल के हालात की जानकारी दी है. 

Advertisement

बबलू का परिवार बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडेबाजार स्थित गोदो नाला के पास रहता है. इस संबंध में बबलू के भाई लालबाबू और उनकी पत्नी लाखों देवी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि बबलू की वतन वापसी के लिए कदम उठाए.

उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन से बबलू की वापसी की गुहार लगाई है. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विदेश मंत्री को ट्वीट कर बबलू की भारत वापसी की अपील की है.

माननीय विदेश मंत्री .@DrSJaishankar जी से इस मामले में बबलू की मदद करते हुए सकुशल देश वापसी कराने का आग्रह करता हूँ। https://t.co/KLngSKQ0p9

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 19, 2021

बताया जा रहा है कि बबलू वहां एक निजी कंपनी में काम करते हैं. बबलू ने अपने परिजनों को बताया कि वह काबुल हवाई अड्डा के पास ही एक मकान में रह रहे हैं. उनके साथ यूपी के तीन साथी और हैं, जो एक ही घर के अंदर डर के साये में रह रहे हैं.

Advertisement

बबलू ने अपने परिजनों को बताया कि यहां बीच-बीच में गोली की आवाज सुनाई देती है, जिसके कारण डर और भी बढ़ जाता है. तालिबानी लड़ाके यहां भी आते हैं और कहते हैं कि जब तक कमाडंर का कोई आदेश नहीं आता, तब तक कोई हरकत नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि दूतावास में भी संपर्क करने का प्रयास किया गया है, लेकिन वहां कोई सुनने वाला नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement