Advertisement

झारखंड: बगावत पर उतरे 4 कांग्रेसी विधायक, राहुल गांधी से मिलने का मांगा समय, बोले- हमारे मंत्री नकारा

विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में चार विधायकों ने जेएससीए स्टेडियम में बैठक की. ये विधायक उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप हैं. इरफान का दावा है कि 9 विधायक नाराज हैं.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:25 AM IST
  • झारखंड में बगावत पर उतरे कांग्रेस विधायक
  • बागी विधायकों ने कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ खोला मोर्चा

 झारखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, पार्टी के 4 विधायक बगावत पर उतर आए हैं. इन विधायकों ने अलग बैठक की, इसके बाद कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा भी खोला. 

विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में चार विधायकों ने जेएससीए स्टेडियम में बैठक की. ये विधायक उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप हैं. इरफान का दावा है कि 9 विधायक नाराज हैं और सभी विधायकों ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने का समय मांगा है. 

Advertisement

इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी में रिजेक्टेड नेता को सेलेक्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री नकारा हैं. मंत्री बनने के बाद वे एक ही वर्ग का ख्याल रख रहे हैं. जनता इन मंत्रियों के काम से खुश नहीं है. ऐसे में अब मंत्रिमंडल में युवाओं को मौका मिलना चाहिए. 

इरफान ने आजतक से बातचीत में कहा है कि महंगाई को लेकर जो आंदोलन किया जा रहा है, वह भी जमीन पर नहीं है. पार्टी में जनाधार वाले नेता को किनारे किया जा रहा है. इरफान से जब पूछा गया कि बाकी के 5 विधायक कौन हैं, तो उन्होंने कहा, समय आने पर बता दूंगा. 

कांग्रेस विधायक इरफान ने कहा, एक मंत्री तो बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रघुवर दास के साथ बातचीत भी करते दिखे हैं. उनका फोटो भी वायरल हो चुका है. इरफान का इशारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर था. इरफान ने कहा, राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर कर दी गई है. 
 
उधर, राजेश कच्छप ने कहा, कुछ दिन पहले कुछ नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया था. लेकिन हम लोगों की क्या गलती थी, जो हमें नहीं बुलाया गया. पार्टी ने हमें ही बेगाना बना दिया है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement