Advertisement

कैश कांड में 3 विधायक सस्पेंड, कांग्रेस बोली- झारखंड में सरकार गिराने की थी साजिश

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश थी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के तीन विधायक इस पूरे घटनाक्रम में शामिल थे, इसलिए हम इन्हें पार्टी से सस्पेंड करते हैं, इन विधायकों को पार्टी के सामने अपनी सफाई देनी होगी. वहीं इस पूरे मामले की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

पश्चिम बंगाल में झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों की गाड़ी से कैश बरामद होने के बाद उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इसको लेकर कहा कि हमारी गठबंधन सरकार गिराने के लिए चलाया गया 'ऑपरेशन लोटस' असफल हो गया है. कांग्रेस नेता ने आजतक से बात करते हुए इस पूरे घटनाक्रम के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा को दोषी ठहराया है.  

Advertisement

अविनाश पांडे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश थी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के तीन विधायक इस पूरे घटनाक्रम में शामिल थे, इसलिए हम इन्हें पार्टी से सस्पेंड करते हैं, इन विधायकों को पार्टी के सामने अपनी सफाई देनी होगी. वहीं इस पूरे मामले की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. 

अविनाश पांडे ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने बीते कई दिनों तक दिल्ली में डेरा हुआ था. उन्होंने हमारे किस-किस विधायक से बात की, इसकी फोन रिकॉर्डिंग समेत सभी रिकॉर्ड हमारे पास हैं, समय आने पर इसको सबके सामने लाया जाएगा. 

वहीं यह पूछे जाने पर कि हर बार कांग्रेस के साथ ही ऐसा क्यों होता है, कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका जवाब बीजेपी अध्यक्ष ही दे पाएंगे. ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से हमारे नेताओं को घेरने की कोशिश की जा रही है, ये लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है. इस दौरान अविनाश पांडे ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जो महाराष्ट्र और एमपी में किया, झारखंड में भी वही दोहराने की कोशिश की जा रही थी. राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश देखी गई थी. मैं विधायकों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने खुद को नहीं बेचा. 

Advertisement

अविनाश पांडे ने कहा कि बीते 8 साल में संविधान और चुनाव प्रक्रिया के तहत चुने गए लोग मोदी और अमित शाह के लिए कुछ भी नहीं हैं. ये हमने गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल और मणिपुर में देख चुके हैं. इन विधायकों के खिलाफ कांग्रेस कड़ा रुख अख्तियार करेगी, जोकि बाकी विधायकों के लिए सबक रहे. वहीं सबसे आखिर में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि आज से 'ऑपरेशन लोटस' से बदलकर 'ऑपरेशन कीचड़' कर देना चाहिए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement