Advertisement

झारखंड में कोरोना का कहर, अदालतों को बंद करने के आदेश, अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने राज्य के सभी जिला जज को पत्र जारी कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल फिजिकल कोर्ट को बंद कर, मामले की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट से करने को कहा है.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • झारखंड के सभी जिलों में फिजिकल कोर्ट बंद
  • राज्य में बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. राज्य सरकारें तमाम तरह की पाबंदियां लगा रही हैं. झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड के सभी जिलों में फिजिकल कोर्ट को बंद करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, कोर्ट का काम वर्चुअल मोड में चलता रहेगा. 

आपको बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने राज्य के सभी जिला जज को पत्र जारी कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल फिजिकल कोर्ट को बंद कर, मामले की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट से करने को कहा है.

Advertisement

मालूम हो कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड के सभी जिलों के सिविल कोर्ट को फिजिकल रूप से बंद कर वर्चुअल मोड से चलाने का आदेश दिया गया था. लेकिन जब कोरोना का प्रकोप कम हुआ तो धीरे-धीरे राज्य के सभी कोर्ट को फिजिकल मोड में शुरू करने का निर्देश दिया दे दिया गया. 

हालांकि, एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद फिजिकल कोर्ट को बंद कर वर्चुअल रूप से कोर्ट चलाए जाने का आदेश जारी किया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने बाबत पत्र लिखा है. 

गौरतलब है कि झारखंड में बीते दिन कुल 1925 कोरोना संक्रमित मिले. साथ ही 17 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस अब 10 हजार से अधिक हो गए हैं. झारखंड में कोरोना का संक्रमण खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार और भी सख्त कदम उठा सकती है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement