Advertisement

झारखंड: कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक करने गए CO पर रॉड से हमला, मारकर हाथ तोड़ डाला

बेंगाबाद में वैक्सीन को लेकर जागरूक करने पहुंचे अधिकारियों पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में बेंगाबाद सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

vaccine vaccine
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • इलाज के लिए सीओ को कराया अस्पताल में भर्ती
  • डॉक्टर ने कहा- एक हाथ हो गया है फ्रेक्चर

झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में वैक्सीन को लेकर जागरूक करने पहुंचे अधिकारियों पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में बेंगाबाद सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने महुआर गए बेंगाबाद के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी पर रामचंद्र ठाकुर व उसके परिजन ने जानलेवा हमला कर दिया. लाठी, डंडे व रॉड से अंचलाधिकारी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया. हमलावरों के तेवर देख सीओ के साथ मौजूद एएनएम, सेविका व सहिया के होश उड़ गए. उक्त कर्मी किसी तरह सीओ को सुरक्षित करने के साथ साथ अपनी जान बचाने में जुट गए.

Advertisement

जब सीओ ने आत्मसमर्पण कर दिया, तब हमलावरों ने उन्हें छोड़ा. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान भारी संख्या में बेंगाबाद पुलिस बल के साथ बीडीओ मो कयूम अंसाडी महुआर गांव पहुंचे. हमलावर रामचंद्र ठाकुर घर छोड़ फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम रामचंद्र ठाकुर का सहयोग करने वाले उसके भाई व परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को थाने ले आई. वहीं हमलावर की धर पकड़ में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. सीओ को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. 

डॉ. अरशद ने बताया कि अंचल अधिकारी का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया है. अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने बताया कि वह कोविड टीकाकरण के लिए चल रहे डोर टू डोर अभियान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे. रामचंद्र ठाकुर व उनके परिजन को भी समझा रहे थे. इस दौरान उन्होंने हमला कर मारपीट कर दी. थाना प्रभारी कमलेश पासवान का कहना है कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

झारखंड में 44 प्रतिशत लोगों को ही लगी वैक्सीन

झारखंड में महज 44 प्रतिशत लोगों को ही अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जा सका है. यहां कुल 2 करोड़ 46 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन का डोज़ लगना है. बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं. मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने आजतक से बातचीत में कहा कि हर तरह की कोशिश सरकार कर रही है. लोगों को भी जागरूक और समझदार होना होगा. 200 से 300 मोबाइल वैक्सीन वैन चलाई जा रही हैं, ताकि लोगों को उनके डोर स्टेप पर वैक्सीन का डोज़ दिया जा सके. 

इनपुट्स: सूरज सिन्हा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement