Advertisement

कैसे हुई धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत? CBI और CFSL ने घटना स्थल का किया मुआयना

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में जांच के लिए धनबाद पहुंची सीबीआई की टीम ने मौकाए वारदात का मुआयना किया.

जांच करती सीबीआई की टीम जांच करती सीबीआई की टीम
सत्यजीत कुमार/सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • सीबीआई कर रही धनबाद के जज की मौत के मामले की जांच
  • अलग-अलग तरीकों से सबूत इकट्ठा किए जा रहे

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में जांच के लिए धनबाद पहुंची सीबीआई की टीम ने  मौकाए वारदात का मुआयना किया. इस दौरान सीबीआई अधिकारियों के साथ मौजूद सीएफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर अलग-अलग तरीकों से सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया.

न्यायाधीश संदिग्ध मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई आज पहली बार घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची. उनके साथ दिल्ली से आई सीएफएसएल की टीम भी मौजूद थी. इस दौरान टीम ने मौकाए वरदात से अलग-अलग तरीकों से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. इस दौरान पूरे इलाके की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई.

सीबीआई ने घटना स्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएशन किया. आज सुबह 11 बजे रणधीर वर्मा चौक से लगे घटना स्थल पर पहुंची. गंगा मेडिकल हॉल जिसके ठीक सामने सड़क पर घटना घटी थी, उस सड़क पर सीबीआई ने सीन रिक्रिएट करने के लिए एक ऑटो दौड़ाया. 

Advertisement

इस दौरान एक पुतले को मृत न्यायाधीश की जगह पर खड़ा कर ऑटो से उसे धक्का मरवाया गया. इसके बाद जहां पुतला गिरा था वहां एक व्यक्ति को लिटा कर सीबीआई ने मौकाए वारदात का मुआयना किया.

इस मामले की जांच को लेकर 4 अगस्त को धनबाद पहुंची सीबीआई की स्पेशल टीम धनबाद पुलिस से इस केस से जानकारी इकट्ठा करने के बाद अब तक कई लोगों से इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है. इसके बाद शुक्रवार को सीबीआई ने मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक लखन और उसके सहयोगी राहुल को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. इस दौरान सीबीआई गिरफ्तार दोनों युवकों से से पूछताछ करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement