Advertisement

ED ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुई थीं दो AK-47

झारखंड में अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है. इससे पहले बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी के दौरान दो AK -47 राइफल बरामद की थीं.

ईडी ने रांची से प्रेम प्रकाश के घर से दो AK -47 राइफल बरामद की थीं ईडी ने रांची से प्रेम प्रकाश के घर से दो AK -47 राइफल बरामद की थीं
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

झारखंड में अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है. इससे पहले बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी के दौरान दो AK -47 राइफल बरामद की थीं. प्रेम प्रकाश को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है. 

Advertisement

झारखंड में अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, दिल्ली और एनसीआर में छापेमारी की थी. ये छापेमारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव से पूछताछ के बाद की थी. इन दोनों को ईडी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

प्रेम प्रकाश के घर से मिली थीं दो AK- 47

प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर ये छापेमारी की गई थी. प्रेम प्रकाश पर अवैध खनन घोटाले में शामिल होने का शक है. ईडी ने छापेमारी के दौरान रांची में प्रेम प्रकाश के घर से दो AK 47 राइफल, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थीं. 

प्रेम प्रकाश के घर पर कैसे पहुंचीं AK- 47

उधर, झारखंड पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रकाश के घर मिलीं AK -47 राइफल दो पुलिस कांस्टेबल की हैं, जिन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि ये दोनों पुलिस कांस्टेबल रांची जिला बल के लिए काम करते हैं. लेकिन 23 अगस्त को अपनी ड्यूटी खत्म कर जब वे अपने घर वापस जा रहे थे, तेज बारिश की वजह से वे कुछ समय के लिए प्रेम प्रकाश के यहां रुके थे. उनकी पहचान वहां पर किसी स्टाफ से थी, ऐसे में उन्होंने अपनी-अपनी राइफल अलमारी में रखी और चाभी लेकर चले गए.

Advertisement

फिर सुबह वो दोनों कांस्टेबल अपनी राइफल लेने प्रेम प्रकाश के घर पर आए थे, लेकिन उन्होंने पाया कि वहां तक ईडी की छापेमारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में उस समय डर के कारण उन्होंने अपनी राइफल मौके से नहीं ली. लेकिन जांच के दौरान एजेंसी ने वो दो AK 47 जब्त भी की और उसकी पीछे की कहानी भी समझ ली. इसी वजह से दोनों पुलिस कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के लिए तुरंत सस्पेंड कर दिया गया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement