Advertisement

CM हेमंत सोरेन के करीबी के यहां ED रेड में मिलीं दो AK-47, खनन घोटाले में कसा शिकंजा

बिहार में सीबीआई तो झारखंड में ईडी का एक्शन शुरू हो गया है. प्रवर्तन निदेशालय ED राज्य में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. ये छापेमारी प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर की गई है, जिसमें दो AK 47 राइफल भी मिली हैं.

ईडी की छापेमारी में 2 एके-47 बरामद की गई हैं. ईडी की छापेमारी में 2 एके-47 बरामद की गई हैं.
मुनीष पांडे/सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ED ने झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर मारी गई है. छापेमारी के दौरान ईडी को दो AK 47 राइफल मिली हैं. प्रेम प्रकाश कथित तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी है.

ED के अधिकारियों ने आजतक को बताया कि गन लोहे की अलमारी में रखी मिलीं. प्रेम प्रकाश और हेमंत सोरेन के साथ उनके कथित संबंध के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई. अवैध खनन मामले में उनके परिसर के अलावा झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर में 16 परिसरों में छापेमारी हुई है.

Advertisement

इस मामले पर अरोगोड़ा थाने के एसएचओ विनोद कुमार का बयान सामने आया है. विनोद ने कहा कि प्रेमप्रकाश के घर से बरामद हथियार (AK-47) झारखंड पुलिस के आधिकारिक सुरक्षाकर्मी के हैं. जब उनसे पूछा गया कि हथियार अलमारी के अंदर क्यों रखे थे तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी.

जांच के दौरान एकत्र कई लोगों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज शामिल हैं. जब्त की गई नकदी के साथ बैंक बैलेंस, साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से मिला था. जांच एजेंसी ने पहले एक बयान में कहा था कि अवैध खनन से की गई 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता लगाया जा रहा है.

इससे पहले एजेंसी ने  एजेंसी ने पीएमएलए के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित उनके करीबी सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये भी जब्त किए थे.

Advertisement

झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 8 जुलाई को 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए थे. ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर और पांच अवैध बन्दूक कारतूस भी जब्त किए थे.

एजेंसी ने मई में मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों की तलाशी ली थी और 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. जांच के दौरान आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली गई.

बता दें कि आज बिहार में कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी एक्टिव हो गया है. ईडी ने अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के 17-20 ठिकानों पर छापेमारी की है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ईडी ने ये छापेमारी की. दोनों को कुछ समय पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की थी.

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है. सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं.

Advertisement

बिहार में RJD नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई है, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है.

राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झान ने कहा है कि छापे की कार्रवाई के दौरान आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे. लेकिन हम डरेंगे नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement