Advertisement

30 करोड़ की शिप से चल रहा था अवैध खनन, झारखंड CM के करीबी से जुड़े हैं तार

झारखंड में चल रहे अवैध खनन पर ED की कार्रवाई जारी है. अब ईडी ने एक बड़ी नाव का पता लगाकर उसको जब्त किया है. यह बड़ी नाव (पोत) अवैध खनन के बाद पत्थरों को इधर से उधर ले जाने में इस्तेमाल होती थी. नाव बिना परमिट के चल रही थी. इसके तार पंकज मिश्रा से जुड़े हैं जो कि CM सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं.

30 करोड़ की इस बड़ी नाव को ईडी ने जब्त किया 30 करोड़ की इस बड़ी नाव को ईडी ने जब्त किया
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • यह बड़ी नाव बिना परमिट के चल रही थी
  • इससे पहले स्टोन क्रशर्स, ट्रक भी जब्त हुए थे

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. अब ईडी ने एक बड़ी नाव (पोत) को जब्त किया है. यह बड़ी नाव अवैध खनन के लिए पंकज मिश्रा के आदेश पर इस्तेमाल हो रही थी. इस नाव की कीमत कुल 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.

अवैध खनन से जुड़ी जांच में पंकज मिश्रा को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब मंगलवार (26 जुलाई) को बड़ी नाव पकड़ी गई है. इसका नाम M.V.Infralink- III है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 1809 है.

Advertisement

बिना किसी परमिट के चल रही थी नाव

ईडी के मुताबिक, यह बड़ी नाव बिना किसी परमिट के अवैध रूप से चलाई जा रही थी. इसने साहेबगंज, सुकरगढ़ घाट से परमिट नहीं लिया था. पता चला है कि यह वेसल राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के आदेश पर चल रहा था. पंकज मिश्रा दाहू यादव के सहयोगी थे. इस बड़ी नाव से उन छोटे-बड़े पत्थरों को ट्रांसपोर्ट किया जाता था जिनको अवैध खनन करके निकाला गया होता था.

इस बड़ी नाव की कीमत 30 करोड़ रुपये है. इसके मालिक के खिलाफ 26 जुलाई को ही एक FIR भी दर्ज की गई.

इससे पहले ईडी ने अवैध खनन में शामिल दो स्टोन क्रशर्स (stone crushers) को जब्त किया था. ये दोनों क्रशर Maa Amba Stone Works के थे. इसके मालिक बिश्नु यादव और पवित्रा यादव हैं. इसके अलावा तीन HYVA ट्रक्स भी जब्त किये गए थे जो कि अवैध खनन में शामिल थे. उनके पास कोई माइनिंग चालान नहीं थे.

Advertisement

19 जुलाई को हुई थी पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने अवैध खनन के मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 

ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे. इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement