Advertisement

झारखंड: जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन- एकजुट विपक्ष रोकेगा मोदी को

हेमंत ने कहा कि इस उपचुनाव में विपक्षी एकता के कारण ही ये  परिणाम आए हैं. मुझे लगता है यह एक अच्छा प्रयोग है. सोरेन ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं है. हम सभी विपक्षी पार्टियां इस पर विचार कर रहे हैं.

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन जेएमएम नेता हेमंत सोरेन
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्ली और गोमिया विधानसभा की सीटों पर जीत हासिल की. जेएमएम इस जीत पर काफी खुश है और भविष्य में भी विपक्षी एकता के जरिए मोदी को रोकने की तरकीब में जुटी है.

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन ने कहा, 'झारखंड में भी एक दल एक सीट के सिद्धांत का अमल होगा और बीजेपी यहां से भी हारेगी.'

Advertisement

हेमंत ने कहा, 'इस उपचुनाव में विपक्षी एकता के कारण ही ये परिणाम आए हैं. मुझे लगता है यह एक अच्छा प्रयोग है.' सोरेन ने कहा, 'बीजेपी को रोकने के लिए इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं है. हम सभी विपक्षी पार्टियां इस पर विचार कर रहे हैं.'

बता दें झारखंड के गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट से JMM के पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा महतो और जेएमएम के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की धर्म पत्नी बबीता महतो ने जीत दर्ज की है.

सिल्ली में पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा महतो को 77,127 वोट मिले, जबकि सुदेश महतो को 63,613 मत मिले. वहीं गोमिया में JMM की बबीता महतो ने 1,852 मतों के अंतर से लंबोदर महतो को हरा दिया.

बता दें कि गोमिया विधायक योगेंद्र महतो और सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो को आपराधिक मामले में हुई सजा के बाद ये सीटें खाली हुई थीं. दोनों सीटों पर पदच्युत विधायकों की पत्नियां जीती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement