Advertisement

झारखंडः भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू

झारखंड सरकार ने अपने वादे के मुताबिक सूबे के भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत टाटा भूमि घोटाले के आरोपी एवं झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रुक्मेश मिश्रा की बर्खास्तगी के साथ होगी. जांच कमेटी ने उनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबरदास झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबरदास
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

झारखंड सरकार ने अपने वादे के मुताबिक सूबे के भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत टाटा भूमि घोटाले के आरोपी एवं झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रुक्मेश मिश्रा की बर्खास्तगी के साथ होगी. जांच कमेटी ने उनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. मिश्रा पर कोडरमा के डोमचांच के अंचलाधिकारी के रूप में सरकारी जमीन घोटाला में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement

क्या है मामला
रुक्मेश मिश्रा ने गैर मजरूआ सरकारी भूमि की फर्जी जमाबंदी और फर्जी नामांतरण वाद को आधार बनाकर 47 साल के बाद गलत रैयत के नाम पर शुद्धि पत्र निर्गत कर दिया था. इस वजह से सरकार की करीब 440 एकड़ जमीन निजी लोगों के हाथ में चली गई थी. बाद में इन लोगों ने इसे टाटा स्टील के हाथों बेच दिया गया. रुक्मेश मिश्रा ने नियमों की अनदेखी करके टाटा स्टील को सर्टिफिकेट जारी किया था कि यह जमीन सरकारी नहीं है.

कैसे हुआ खुलासा
कोडरमा के डोमचांच अंचल में टाटा स्टील ने स्थानीय रैयत से करीब 440 एकड़ जमीन खरीदी थी. बाद में टाटा की तरफ से यह जमीन राज्य सरकार को क्षतिपूर्ति वनरोपन के लिए देने का प्रस्ताव दिया गया. जमीन के कागजात की जांच के दौरान सरकार को पता चला कि यह जमीन सरकारी है, जिसे गैर कानूनी तरीके से स्थानीय लोगों के नाम कर दी गई. इस दौरान इसमें तत्कालीन अंचलाधिकारी रुक्मेश मिश्रा की संलिप्तता सामने आई थी.

Advertisement

मामले का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने रुक्मेश मिश्रा को निलंबित कर दिया था. आरोपों की जांच के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने विभागीय जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ लगे ज्यादातर आरोप सही पाया, जिसके बाद मिश्रा के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की गई है. दूसरी तरफ मामले में संलिप्त जमीन मालिक और दलालों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement