Advertisement

झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यपाल ने जताई चिंता, लोगों को दी ये नसीहत

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दुकानदारों से खुद मास्क पहनने, ग्राहकों को भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. उन्होंने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि जिस तरफ शुरूआती दौर में नियमों का पालन करते हुए इस वायरस को हराया गया था उसे फिर दोहराने की जरूरत है.

कोरोना पर राज्यपाल ने जारी किया निर्देश (फोटो- आजतक) कोरोना पर राज्यपाल ने जारी किया निर्देश (फोटो- आजतक)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • झारखंड में भी बढ़ रहे कोरोना के केस
  • राज्यपाल ने बढ़ते केस को लेकर जताई चिंता

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राज्यवासियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, अपनी आदत में शुमार करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश में युद्ध स्तर पर कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा है. फिर भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

Advertisement

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दुकानदारों से खुद मास्क पहनने, ग्राहकों को भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. उन्होंने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि जिस तरफ शुरूआती दौर में नियमों का पालन करते हुए इस वायरस को हराया गया था उसे फिर दोहराने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही मुसीबत खड़ी कर सकती है.

उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर जांच रिपोर्ट आने से पहले खुद को क्वारंटीन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर इंसान की जिंदगी अनमोल है. आप सभी के संकल्प से ही कोरोना पर विजय पाया जा सकता है. 

झारखंड में 31 मार्च को 693 संक्रमितों की पहचान हुई है. इस साल का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. रांची की स्थिति और भी चिंताजनक दिख रही है. हालात बेकाबू न हो जाए इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement