Advertisement

झारखंड गवर्नर रमेश बैस की पत्नी की सुरक्षा में चूक, कारकेड में घुसी कार

झारखंड की राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी छत्तीसगढ़ से रांची लौटी थी. इस दौरान सुरक्षा में चूक होने से हड़कंप मच गया. स्कॉर्पियो में सवार कुछ लड़के कारकेड में कार के साथ घुस गए. सुरक्षा में तैनात जवान को हरकत में आते ही लड़कों ने कारकेड के आगे ही गाड़ी खड़ी कर दी.

फइल फोटो (झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस) फइल फोटो (झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • रांची रेलवे स्टेशन से लौट रही थी राजभवन
  • कुछ लड़के भी चल रहे थे कारकेड के साथ

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को आधी रात राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी के कारकेड में एक कार के घुसने से हड़कंप मच गया. स्कॉर्पियो में सवार कुछ लड़के भी कारकेड के साथ साथ ही चल रहे थे. उनका कहना है कि ब्रेकर सामने आया और उनकी गाड़ी आगे निकल गई. सुरक्षा में तैनात जवान को हरकत में आते ही लड़कों ने कारकेड के आगे ही गाड़ी खड़ी कर दी.

Advertisement

दरअसल, रमेश बैस की पत्नी छत्तीसगढ़ से रांची लौटी थी. रात के करीब एक बजे कारकेड उन्हें लाने के लिए रांची स्टेशन पहुंचा था. कारकेड के राजभवन लौटते समय एक स्कॉर्पियो कार तेज गति से कारकेड को ओवरटेक कर आगे निकल गई. कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क पर ही कार अचानक रुक गई. कार को बीच सड़क रोके जाने से सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए. उन्होंने आनन-फानन में कार को अपने कब्जे में लिया. कार में चार छात्र सवार थे. सुरक्षाकर्मियों ने कार सहित चारों छात्रों को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि वे लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. अपने एक दोस्त के घर आए हुए हैं. जिस समय कारकेड गुजर रहा था, उस दौरान एक ब्रेकर आ गया. जिसके बाद वे लोग कारकेड से आगे निकल गए. उनके आगे निकलते ही कारकेड का सायरन बज उठा. जिसकी वजह से वे डर गए और ब्रेक लगा दिया. फिलहाल गोंदा पुलिस ने छात्रों के परिजनों को थाने बुलाया. जांच के दौरान मालूम चला है कि सभी छात्र पढ़ने वाले हैं. इस मामले को लेकर राजभवन की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बार ने बताया कि छानबीन करने के बाद छात्रों को छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement