Advertisement

Corona: झारखंड सरकार की नई गाइडलाइन, स्कूल, कॉलेज, जिम, पार्क को खोलने की अनुमति

झारखंड में अब तक कोरोना के कुल 4 लाख 27 हजार 912 केस सामने आ चुके हैं जिसमें चार लाख 16 हजार 117 लोग रिकवर कर चुके हैं. राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 6495 हैं और वहां कोरोना से अब तक कुल 5300 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन झारखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • कोरोना के मामलों में कमी के बाद झारखंड में फिर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
  • झारखंड सरकार ने जिम, पार्क, सिनेमा हॉल को भी खोलने की दी इजाजत

देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद झारखंड सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं 7 जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

जिन सात जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उसमें राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं.

Advertisement

स्कूल-कॉलेज को फिर खोलने के फैसले को लेकर राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि 8 फरवरी तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेजों को सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का 100 फीसदी और कड़ाई से पालन करना होगा.

स्कूल-कॉलेजों को ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा लेने की छूट भी दे दी गई है. इतना ही नहीं झारखंड सरकार ने जिम, पार्क, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दे दी है. शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है.

इसके अलावा झारखंड में कोरोना के केस में गिरावट आने के बाद सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे. हालांकि इस दौरान भी बाजारों को शाम के 8 बजे तक खोलने की ही अनुमति होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement