Advertisement

लव जेहाद: तारा शाहदेव को नौकरी देगी झारखंड सरकार

बहुचर्चित लव जेहाद का मामला उठाने वाली तारा शाहदेव को झारखंड सरकार से नौकरी का ऑफर मिला है. राज्य की शिक्षा मंत्री गीता ओरांव ने इस बाबत ऐलान किया है.

तारा शाहदेव तारा शाहदेव
aajtak.in
  • रांची,
  • 02 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

बहुचर्चित लव जेहाद का मामला उठाने वाली तारा शाहदेव को झारखंड सरकार से नौकरी का ऑफर मिला है. राज्य की शिक्षा मंत्री गीता ओरांव ने नेशनल लेवल की शूटर रही तारा को नौकरी देने का ऐलान किया है.

इस बीच पुलिस इस मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन पुलिस ने डीएसपी सुरजीत सिंह से पूछताछ की है. सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वो रंजीत को बचपन से जानता है. हालांकि, इस पुलिस अफसर ने रंजीत को किसी तरह की गैरकानूनी मदद करने से इनकार किया है.

Advertisement

इस मामले में दो और डीएसपी रैंक के अफसरों से पूछताछ होनी है. दूसरे कामों में व्यस्त होने की वजह से ये अफसर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए उपस्‍थि‍त नहीं हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement