Advertisement

झारखंड: टल गया बड़ा हादसा, गुमला पुलिस ने विस्फोटक से भरे ट्रक के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

गुमला जिला अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटकों का भंडारण, पुलिसकर्मियों को एक बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. गुमला पुलिस की टीम, अन्य अपराधियों की संलिप्ता मामले में गहराई से जांच कर रही है.

गुमला पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार गुमला पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
सत्यजीत कुमार/मुकेश कुमार सोनी
  • रांची,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • गुमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • विस्फोटक से भरा ट्रक किया बरामद
  • चार लोगों को भी किया गिरफ्तार

झारखंड की गुमला पुलिस लगातार नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चला रही है. जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश मिश्रा  कर रहे हैं. उस टीम ने CRPF के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया और गुमला सदर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के समीप ट्रैक्टर पर लदा विस्फोटक बरामद किया है. इसके अलावा ट्रैक्टर के साथ चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.  

Advertisement

पकड़े गए अपराधियों से विस्फोटकों के बड़े खेप के बारे में पूछताछ करते हुए इससे संबंधित वैध कागजात की मांग की गई. हालांकि उन्होंने ना तो भंडारण और ना ही इसके परिवहन के संबंध में कोई संतोषजनक बात कही और ना ही विस्फोटकों के कागजात उपलब्ध कराए. इसके बाद कुल 360 पीस जिलेटिन एवं 35 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर को जब्त करते हुए कुल 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

गुमला जिला अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटकों का भंडारण, पुलिसकर्मियों को एक बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. गुमला पुलिस की टीम, अन्य अपराधियों की संलिप्ता मामले में गहराई से जांच कर रही है.

वहीं गुमला प्रभारी एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि यह गुमला पुलिस टीम की एक उपलब्धि रही है. हमने विस्फोटक के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement