Advertisement

15 दिनों के लिए झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे बी आर सारंगी, 20 जुलाई को होंगे रिटायर

बी आर सारंगी मौजूदा समय में उड़ीसा हाई कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. उन्हें 20 जून, 2013 को बेंच में पदोन्नत किया गया और उड़ीसा हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

केंद्र ने बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में न्यायमूर्ति बी आर सारंगी की अपॉइंटमेंट को नोटिफाई किया है. लेकिन उनका कार्यकाल मात्र 15 दिनों का होगा, क्योंकि वे 20 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं. जस्टिस सारंगी की नियुक्ति की रिकमेंडेशन कॉलेजियम ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही कर दी थी.

इस अपॉइंटमेंट से न्यायाधीशों के छोटे कार्यकाल पर सवाल उठते हैं, क्योंकि हाई कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न केवल न्यायिक रूप से बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी अपनी भूमिका के विभिन्न पहलुओं पर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं. कम समय के कार्यकाल संस्था में दीर्घकालिक परिवर्तनों को बाधित करता है.

Advertisement

बी आर सारंगी मौजूदा समय में उड़ीसा हाई कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. उन्हें 20 जून, 2013 को बेंच में पदोन्नत किया गया और उड़ीसा हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई.

न्यायमूर्ति बीआर सारंगी ने दिसंबर 1985 में उड़ीसा उच्च न्यायालय में वकालत करते हुए अपना कानूनी करियर शुरू किया और उन्होंने दीवानी, आपराधिक, संवैधानिक, राजस्व, कर, श्रम, सेवा, खनन, शिक्षा, बिजली, बीमा और बैंकिंग से जुड़े मामलों को निपटारा किया.

उड़ीसा उच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, अपने कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति सारंगी ने 1,52,000 से अधिक मामलों का निपटारा किया और उड़ीसा उच्च न्यायालय में लगभग 1,500 रिपोर्ट किए गए फैसले सुनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement