Advertisement

अभी नहीं खुलेंगे झारखंड हाईकोर्ट के दरवाजे, आगे भी 'वर्चुअली' ही होगी पेंडिंग मामलों पर सुनवाई

फिलहाल सुनवाई केवल वर्चुअली ही हो सकेगी जैसे कि पहले भी होती थी. लेकिन इससे पहले ये निर्णय लिया गया था कि 5 जनवरी से फिजिकल कोर्ट को शुरू किया जाएगा ताकि कोर्ट के अंदर ही मामलों की सुनवाई हो न कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से.

कोरोना के कारण फिजिकल सुनवाई बंद है. कोरोना के कारण फिजिकल सुनवाई बंद है.
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • सर्दियों की छुट्टी के बाद 5 जनवरी से रीओपन हो रहा है कोर्ट
  • फिजिकल सुनवाई पर फैसला 8 जनवरी के बाद लिया जाएगा

त्योहारों और सर्दियों की छुट्टी बीत जाने के बाद झारखंड हाईकोर्ट 5 जनवरी से खुलने जा रहा है. 5 जनवरी से दोबारा से मामलों पर सुनवाई हो सकेगी. लेकिन फिलहाल सुनवाई केवल वर्चुअली ही हो सकेगी जैसे कि पहले भी होती थी. लेकिन इससे पहले ये निर्णय लिया गया था कि 5 जनवरी से फिजिकल कोर्ट को शुरू किया जाएगा, ताकि कोर्ट के अंदर ही मामलों की सुनवाई हो न कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से. फिजिकल कोर्ट कब शुरू होंगे, कब नहीं, इसका अभी निर्णय लिया जाना है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

सबसे पहले इसपर हाईकोर्ट की कोर कमिटी 5 जनवरी को बैठक करेगी. कोर कमेटी की ओर से लिए गए निर्णय के साथ 8 जनवरी को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन के साथ बैठक होगी. इसमें लिए गए निर्णय के अनुरूप ही वर्चुअल कोर्ट और फिजिकल कोर्ट पर फैसला लिया जाएगा.

आपको बता दें कि मार्च से ही झारखंड हाई कोर्ट सहित अन्य अदालतों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कार्रवाई चल रही है. हाई कोर्ट में 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश दिया गया था. वह अवकाश अब समाप्त हो गया है, एकबार फिर से 4 जनवरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू होने जा रही है. सुनवाई के लिए सभी अदालतों में याचिकाओं को सूचीबद्ध किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement