Advertisement

धनबाद अग्निकांड : झारखंड हाई कोर्ट ने आशीर्वाद टावर में हुई घटना पर लिया संज्ञान, 2 फरवरी को होगी सुनवाई

धनबाद अग्निकांड के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी. आपको बता दें कि आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी.

आशीर्वाद अपार्टमेंट आशीर्वाद अपार्टमेंट
आकाश कुमार
  • धनबाद,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद के आशीर्वाद टावर में हुए अग्निकांड के मामले पर संज्ञान लिया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को करेगा. यह सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में होगी. अग्निकांड के इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है.

दरअसल, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में मंगलवार देर शाम आग लग गई थी. इसमे 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए थे. मरने वालों में 11 महिला और 3 बच्चे समेत 15 लोग शामिल हैं. अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी बालकनी से कई लोग लटकते हुए भी नजर आए थे.

Advertisement

अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की थी शादी

जानकारी के मुताबिक, जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से रिश्तेदार भी आए थे. परिवार  समेत अपार्टमेंट के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे. इसी दौरान एक चिंगारी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि अपार्टमेंट भीषण आग की चपेट में आ गई.

घर में हुए हादसे से बिल्कुल अंजान थी दुल्हन

मरने वालों में दुल्हन की मां, दादा और चाची के अलावा कई लोग शामिल हैं. वहीं, दुल्हन इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि उसके घर में इतना बड़ा हादसा हो गया है. परिजनों ने उसे बताया ही नहीं कि उसके मां, दादा और चाची की मौत हो गई है.

दुल्हन को इतना बताया गया था कि उसके घर में आग लगी है और उसकी मां घायल हो गई है. इसके बाद विवाह स्थल सिद्धि विनायक में बिना द्वारचार और जयमाला के सीधे रस्में कराकर शादी संपन्न कराई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement